Vice President Election: जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद अब अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने गुरुवार को की है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा नामित कोई व्यक्ति होगा और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘कोई जानकारी नहीं। मुझे पता है कि आज यह प्रश्न पूछा गया था और जैसा कि मैंने कहा, हम केवल इतना जानते हैं कि यह किसी ऐसे व्यक्ति को नामित करेगा जिसे सत्तारूढ़ पार्टी नामित करेगी क्योंकि हम पहले से ही मतदाताओं की संरचना जानते हैं। यह संसद के दोनों सदनों का मामला है।’

परिणाम बिल्कुल स्पष्ट – शशि थरूर

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत, जहां राज्य विधानसभाएं भी मतदान करती हैं, उपराष्ट्रपति के लिए केवल लोकसभा और राज्यसभा ही मतदान करती हैं। इसलिए हम पहले से ही जानते हैं कि किसके पास बहुमत है। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जो भी उपराष्ट्रपति बनेगा, वह सत्तारूढ़ दल का उम्मीदवार होगा।’

राहुल गांधी का नाम सुनकर ये क्यों बोले शशि थरूर?

जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। हालांकि, उन्होंने लगभग दो साल पहले ही पद छोड़ने का फैसला कर लिया। जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। ईसीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर 2025 को होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि नॉमिनेशन फाइल करने की लास्ट डेट 21 अगस्त, 2025 है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति यानी प्रपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम से होता है। संसद के दोनों सदनों के सदस्य इसमें भाग लेते हैं। हर मेंबर केवल एक ही वोट डाल सकता है। राष्ट्रपति के चुनाव में तो संसद के सदस्यों समेत विधायक भी वोटिंग करते हैं। लेकिन उपराष्ट्रपति के चुनाव में यह स्थिति कुछ अलग होती है। राहुल गांधी ने ट्रंप को ठहराया ‘सही’ लेकिन ये बड़े कांग्रेसी नेता मोदी सरकार के ‘साथ’