Devendra Fadnavis Maharashtra CM 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ा बहुमत मिलने के बाद भी अभी तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। अब इसे लेकर मोदी सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
रामदास अठावले ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा है कि मुख्यमंत्री के चयन में देरी हो रही है और यह बात सही है और यह बात भी सही है कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज हैं लेकिन मुख्यमंत्री चयन के मामले में अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं और अजित पवार भी इसे लेकर अपनी राय रख चुके हैं ऐसे में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ही इस दौड़ में नजर आते हैं।
महाराष्ट्र में लगातार विपक्षी दलों की ओर से यह सवाल पूछा जा रहा है कि इतने बड़े जनादेश के बाद भी आखिरकार मुख्यमंत्री का चयन करने में इतना वक्त क्यों लग रहा है।
गांव चले गए थे शिंदे
बताना हुआ कि नाराजगी की चर्चाओं के बीच एकनाथ शिंदे ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाली बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पार्टी ने बीजेपी को समर्थन दिया है और मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कहेंगे उसे ही फाइनल माना जाएगा। शिंदे ने तीन दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और इसके बाद वह अपने गांव चले गए थे। तब से ही सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर यह चर्चा चल रही थी कि वह नाराज हैं।
बीजेपी को मिली बड़ी जीत
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। महायुति गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अकेले दम पर ही 132 सीटें जीत ली हैं जबकि उसके सहयोगी दलों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। जबकि महा विकास अघाड़ी (MVA) को भारी झटका लगा है। शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को केवल 10 सीटें मिलीं।
मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एकनाथ शिंदे ने क्या कहा है, क्लिक कर पढ़िए इस खबर में।