Assembly Elections Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना चुनाव के परिणाम के बाद अब इन राज्यों में सरकार गठन अगला कमद होगा। इन चारों राज्यों में कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह देखना रोचक होगा। मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस घोषित नहीं किया था वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बिना किसी चेहरे के आगे बढ़ी थी। इन राज्यों में बीजेपी किसी और चेहरे को अपना सीएम चुनती है या फिर पुराने ‘मोहरों’ पर दांव लगाती है, इसपर सभी की नजर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ नजरें तेलंगाना पर रहेंगी, जहां जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस अपने किसी पुराने नेता को सीएम बनाती है या फिर ABVP से सियासत में एंट्री करने वाले अपने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को ताज पहनाती है। चुनावों से जुड़ी तमाम खबरों के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ। Mizoram Elections Result LIVE

Live Updates
21:07 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 साल में हमने 67 साल से भी ज्यादा विकास देखा है- अनिल एंटनी

Assembly Elections LIVE: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में भाजपा की जीत पर पार्टी नेता अनिल एंटनी ने कहा, ''लोगों ने PM मोदी के नेतृत्व वाली BJP और NDA में अपना विश्वास दोहराया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 साल में हमने 67 साल से भी ज्यादा विकास देखा है। तेलंगाना में भी बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मिजोरम में यह बीजेपी का अब तक का सबसे अच्छा परिणाम था, पिछली बार हमें केवल एक सीट मिली थी और अब यह 2 हो गई है।''

21:06 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: जनता की मांग है कि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री बनें- बहादुर सिंह

Assembly Elections LIVE: राजस्थान भाजपा नेता बहादुर सिंह ने कहा, "...जनता की मांग है कि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री बनें और उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए... पार्टी की बैठक में हमसे पूछा गया तो हम कहेंगे कि उन्हें(वसुंधरा राजे सिंधिया) फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।"

21:05 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं- कालीचरण सराफ

Assembly Elections LIVE: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ और पार्टी विधायक जयपुर में वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगी। वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं, लेकिन फैसला पार्टी नेतृत्व लेगी।"

21:04 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: INDIA गठबंधन की बैठक में कुछ लोगों को आने में दिक्कत- मणिकम टैगोर

Assembly Elections LIVE: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने INDIA गठबंधन की पांचवी बैठक को लेकर कई नेताओं से बात की है। कुछ नेताओं को आने में दिक्कत है, इसलिए उनके प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।''

21:02 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: कांग्रेस पार्टी को बहुत चीजों में सुधार करना- गुलाम नबी आजाद

Assembly Elections LIVE: DPAP अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को बहुत सारी चीजे़ं करनी चाहिए और जब तक वे(कांग्रेस) उन चीज़ों को नहीं करेगी, खुद में बदलाव नहीं लाएगी तब तक वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते। वह कमियां कल भी थीं, वह कमियां आज भी हैं और वह कमियां कल भी रहेंगी..."

20:59 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल बोले- मोदी मैजिक

Assembly Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "तीन राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाई है और तेलंगाना और मिज़ोरम में भाजपा का जो प्रदर्शन है वह मोदी मैजिक है... हमने आज संसद में अपनी खुशी व्यक्त की... 2024 में हम अपने आंकड़े को पार करने के लिए संकल्पित और उत्साहित हैं।"

19:25 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: जोरमथांगा ने बताया मैं क्यों हार गया?

Assembly Elections LIVE: मिजोरम के निर्वतमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा, "सत्ता विरोधी लहर और लोगों में मेरे प्रदर्शन के प्रति असंतुष्टि के कारण मैं हार गया... मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी..."

19:24 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: हम पूरी ताकत के साथ काम करेंगे: सचिन पायलट

Assembly Elections LIVE: राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले समय में हम पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे और जो नई सरकार बनेगी उसकी जवाबदेही तय करने के लिए हम पार्टी के माध्यम से जनता के लिए काम करेंगे।

17:43 (IST) 4 Dec 2023
MP कांग्रेस की मीटिंग कल

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कल अपने विधायकों को भोपाल में मीटिंग के लिए बुलाया

https://twitter.com/ANI/status/1731647161035800858

17:09 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: 20 से ज्यादा विधायक वसुंधरा के घर पर मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय 20 से ज्यादा विधायक वसुंधरा राजे के घर पर मौजूद हैं। पूर्व सीएम इनके साथ मीटिंग कर रही हैं।

16:58 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने की गलती की- जदयू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने सोमवार को कहा कि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में INDIA गठबंधन के साझेदारों के साथ कोई तालमेल नहीं कर अकेले चुनाव लड़कर गलती की। JDU के मुख्य प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने भी इन राज्यों में कांग्रेस की हार के लिए भाजपा की ‘‘सांप्रदायिक उन्माद’’ की कथित राजनीति का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया।

16:34 (IST) 4 Dec 2023
Mizoram Assembly Elections LIVE: मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने इस्तीफा सौंपा

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने विधानसभा चुनाव में एमएनएफ की हार के बाद राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति को इस्तीफा सौंपा।

16:33 (IST) 4 Dec 2023
Mizoram Assembly Elections LIVE: सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में निर्णय लेने के लिए ZPM करेगी बैठक

ZPM मिजोरम में सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित करेगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ZPM के नेता लालदुहोमा सोमवार दोपहर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलने के लिए सेरछिप से आइजोल जा रहे हैं। जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने बताया, ''मिजोरम में सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में फैसला लेने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के निर्णय लेने वाले निकाय वैल उपा काउंसिल की बैठक संभवत: मंगलवार को होगी।''

16:00 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: राजनीति में इस तरह के परिणाम आते हैं- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों पर कहा, "हम लोग निराश नहीं हैं। राजनीति में इस तरह के परिणाम आते हैं। कोई भी पॉलिटिकल पार्टी हो उसे स्वीकार करेगी, लेकिन लड़ाई लंबी है। इन परिणामों से हमें और जिन्हें 'भारतीय जनता पार्टी' जैसी बड़ी पार्टी का मुकाबला करना है, उन्हें बहुत तैयारी करनी पड़ेगी।"

14:59 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: चार राज्यों में नवनिर्वाचित विधानसभाओं में महिला विधायकों की संख्या एक तिहाई से कम

छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश विधानसभाओं में नवनिर्वाचित महिला विधायकों की संख्या एक तिहाई अंक से काफी नीचे बनी हुई है। यह स्थिति तब है जब संसद में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिल चुकी है। थिंक टैंक पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च द्वारा संकलित आंकड़ों में यह बात कही गई है। आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश विधानसभाओं में महिलाओं की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है, जबकि राजस्थान में यह कम हो गई है। नवनिर्वाचित विधायकों में 21 प्रतिशत महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ सभी चार राज्यों में सर्वोच्च स्थान पर है।

MP Assembly Elections Result: जहां से निकली भारत जोड़ो यात्रा वहां कांग्रेस को नुकसान! जानिए कितनी सीटें गंवाई
14:34 (IST) 4 Dec 2023
Mizoram Elections Result LIVE: बीजेपी के दो प्रत्याशी जीते

मिजोरम विधानसभा चुनाव में BJP ने पलक और सैहा विधानसभा क्षेत्रों पर जीत हासिल कर ली। चुनाव आयोग ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार के. ह्राह्मो ने पलक विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)के नेता के. टी. रोखाव को 1,241 वोटों से हरा दिया। ह्राह्मो को 6,064 वोट मिले जबकि रोखाव को 4,823 मत मिले।

इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार के. बेइछुआ ने सैहा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एमएनएफ के नेता एच. सी. लालमलसावमा जसाई को 616 मतों से हरा दिया। बेइछुआ को 6,740 मत मिले, जबकि जसाई को 6,124 वोट मिले।

राजस्थान में इन दलों ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका
14:31 (IST) 4 Dec 2023
Telangana Assembly Elections Result LIVE: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खड़गे को सौंपा

तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सीएलपी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता को नियुक्त करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।’’

मंत्री का बेटा बना चपरासी, कहा- पिता नेता हैं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी राजनीति में शामिल हो जाऊं
14:27 (IST) 4 Dec 2023
Mizoram Elections Result LIVE: ZPM को मिला बहुमत

जोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) ने मणिपुर विधानसभा की 40 में से 21 सीट जीतकर सोमवार को राज्य में बहुमत हासिल कर लिया। चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच जेडपीएम 21 सीट जीतने के अलावा छह अन्य सीट पर आगे है। जीत हासिल करने वाले जेडपीएम के प्रमुख नेताओं में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा शामिल हैं।

MP Assembly Elections Result: जहां से निकली भारत जोड़ो यात्रा वहां कांग्रेस को नुकसान! जानिए कितनी सीटें गंवाई

13:17 (IST) 4 Dec 2023
MP Assembly Elections Result: जहां से निकली भारत जोड़ो यात्रा वहां कांग्रेस को नुकसान

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभ मिलने की कांग्रेस की उम्मीदें उस समय धराशायी हो गईं जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन 21 सीटों में से 17 सीटें जीत लीं जहां से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यह यात्रा गुजरी थी।

तो क्या 2024 में बीजेपी की जीत तय है? पांच प्वाइंट में समझिए विधानसभा चुनाव के परिणामों से क्या मिला संदेश
13:09 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: रामगोपाल ने दिया बीजेपी को चैलेंज

समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "जो जीता हुआ होता वह कुछ भी कह सकते हैं और जो हार जाते हैं उन पर सवाल उठाए जाते हैं... इनकी(BJP) पॉलिसी है कि यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, राजीव गांधी के जमाने में 412 में(कांग्रेस) जीते थे, उस रिकॉर्ड को इन्हें(BJP) तोड़ना है..."

Rajasthan में इस बार गुर्जरों का क्या रुख रहा? ये रहे चुनाव से जुड़े 5 बड़े सवाल, जिनके जवाब जानना चाहते हैं आप
12:18 (IST) 4 Dec 2023
Mizoram Assembly Elections LIVE: ग्रामीण विकास मंत्री लालरुआत्किमा हारे

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरुआत्किमा आइजोल वेस्ट-द्वितीय सीट पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार से हार गए। चुनाव आयोग ने कहा कि जेडपीएम के हमार को 10,398 मत मिले, जबकि लालरुआत्किमा को 5,579 और कांग्रेस के एनगुर्डिंगलियाना को 1,528 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार के. लालडिंगलियाना को मात्र 99 मत मिले।

2018 में CM बनने के लिए 'रण' में उतरे थे सिंधिया! इस बार सिर्फ 'बदला' लेना था मकसद
11:46 (IST) 4 Dec 2023
CG Assembly Elections Result LIVE: 29 में से 17 आदिवासी सीटें बीजेपी ने जीतीं

छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी माने जाने वाले आदिवासी सीटों पर BJP ने इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है तथा 29 में 17 आदिवासी सीट जीत ली है। चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक, आदिवासी इलाकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की रैलियां, आदिवासी इलाकों से पार्टी की दो परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत और चुनाव पूर्व वादों ने भाजपा के पक्ष में काम किया है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में 29 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्य की लगभग 32 फीसदी आबादी आदिवासियों की है।

11:30 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: मत प्रतिशत के मामले में हम BJP से ज्यादा दूर नहीं - कांग्रेस

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए सोमवार को कहा कि नतीजे भले ही उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं, लेकिन मत प्रतिशत के मामले में वह BJP से ज्यादा दूर नहीं है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मत प्रतिशत के इस अंतर को मिटाया जा सकता है तथा ये आंकड़े उम्मीद जगाते हैं।

11:29 (IST) 4 Dec 2023
Mizoram Assembly Elections Result: ZPM रुझान में एमएनएफ से आगे, मुख्यमंत्री पीछे

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की सोमवार को जारी गणना के बीच विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली और 25 सीटों पर बढ़त बना ली। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10 सीट और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। मिजोरम में 40 विधानसभा सीट हैं और बहुमत के लिए 21 सीट जीतनी आवश्यक है। दो दौर की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से पीछे हैं।

11:28 (IST) 4 Dec 2023
Chhattisgarh Assembly Elections Result: सत्ता के लिए लोकलुभावन वादे, अब पूरा करने की चुनौती

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और BJP ने लोकलुभावन योजनाओं से किसानों, महिलाओं और गरीबों को लुभाने की पुरजोर कोशिश की। अब सत्ताधारी दल के सामने उन वादों को पूरा करने की चुनौती है। राज्य के राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, BJP द्वारा किए गए वादे, जिसे उसने ‘मोदी की गारंटी 2023’ के रूप में प्रचारित किया था, ने उसके पक्ष में काम किया है।

10:39 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: पीएम मोदी बोले- राजनीतिक गर्मी बढ़ रही है

शीतकालीन सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि सर्दी में देरी हो रही है लेकिन राजनीतिक गर्मी बढ़ रही है। विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के कल्याण, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध लोगों का उत्साहवर्द्धन करने वाले हैं। जो लोग महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों की चार ‘जातियों’ के सशक्तीकरण के सिद्धांत पर चलते हैं उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है।

10:34 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

शीतकालीन सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के परिणाम आए। नतीजे बहुत उत्साहवर्धक हैं - उन लोगों के लिए उत्साहवर्धक हैं जो देश के सामान्य जन के कल्याण के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं...

10:33 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: मिजोरम के डिप्टी सीएम हारे

चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से हार गए हैं।

10:08 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: मिजोरम में ZPM आगे

मिजोरम विधानसभा चुनाव के सोमवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर बढ़त बना ली है। टीवी चैनलों के अनुसार, जेडपीएम 11 सीट और एमएनएफ छह सीटों पर आगे है।

10:07 (IST) 4 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: 11 बजे BJP विधायकों की बैठक

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद BJP ने सोमवार को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने ने बताया कि बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 11 बजे से होगी। भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीतकर बड़ी जीत दर्ज की।