Who is VV Rajesh: केरल की राजधानी तिरुनवंतपुरम के नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी और बीजेपी ने यहां वीवी राजेश को मेयर बनाया है। वे केरल में बीजेपी के पहले मेयर हैं। नगर निगम के नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षदों और पार्टी के जिला नेताओं की बैठक में वीवी राजेश को मेयर घोषित किया गया था। वीवी राजेश केरल बीजेपी के सचिव हैं।

गौरतलब है कि वीवी राजेश का मेयर बनना केरल की राजधानी में बीजेपी के लिए एक प्रतीकात्मक उपलब्धि माना जा रहा है। इसे राज्य की शहरी राजनीति में एक बड़े बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है। इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट से जीत दर्ज की थी।

आज की बड़ी खबरें

कौन हैं वीवी राजेश?

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद वीवी राजेश के नाम पर सहमति बनी थी। वी.वी. राजेश दो बार पार्षद, राज्य सचिव, पूर्व युवा मोर्चा राज्य अध्यक्ष और पूर्व भाजपा तिरुवनंतपुरम जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछली विधानसभा में वे विपक्ष के वास्तविक नेता थे।

यह भी पढ़ें: ‘आरोपियों ने पहले मांगी बीड़ी फिर देखे आधार कार्ड’, पश्चिम बंगाल के मजदूर की ओडिशा में पीट-पीट कर हत्या

उन्होंने CPIM शासित नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह का नेतृत्व किया था, और पार्टी का विस्तार करने अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि पहले इस पद के लिए रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) आर श्रीलेखा को उम्मीदवार बनाने की बातें चल रही थीं लेकिन फिर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में हस्तक्षेप किया, और वीवी राजेश कान नाम तय किया गया।

यह भी पढ़ें: BJP के ब्राह्मण विधायकों ने किया शक्ति प्रदर्शन? एक सहभोज ने कैसे बढ़ाया यूपी का सियासी पारा

बीजेपी ने बनाया था इतिहास

तिरुवनंतपुरम के चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने यहां 50 सीटें अपने नाम की थी। दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) ने भी अपनी सीटों की संख्या दोगुनी करके महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

इसके अलावा 29 सीटें मिलीं, जबकि यूडीएफ 19 सीटों पर सिमट गया। वहीं दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतें हैं, जिनमें से एक ने वीवी राजेश के पक्ष में वोट भी दिया है।

यह भी पढ़ें: जब अपनी पार्टी बनाने वाले थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें BJP के बुरे दौर में क्या थी पूर्व पीएम की सोच