Usha Vance Kon Hai: अमेरिकी के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। दंपत्ति के साथ में उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी पहुंचे। उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। य हां पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका जोरदार स्वागत किया। उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे। बता दें कि जेडी वेंस के बारे में पहले से ही सभी को बहुत सारी चीजें पता हैं, लेकिन उनकी पत्नी के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा। आइए जानते हैं कि कौन हैं उपराष्ट्रपति वेंस की पत्नी और भारत से उनका क्या खास कनेक्शन है।

उषा वेंस कौन हैं?

उषा वेंस का जन्म 6 जनवरी 1986 को कैलिफोर्निया में हुआ था। यह अमेरिकी में ही पली और बढ़ी हुई हैं। इनकी मां का नाम लक्ष्मी और पिता का नाम राधाकृष्ण है। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और साल 1980 में अमेरिका आकर बस गए थे। उषा की मां एक बायोलॉजिस्ट हैं और पिता इंजीनियर हैं। उषा वेंस ने माउंट कार्मेल हाई स्कूल से शुरुआती शिक्षा हासिल की और इसके बाद येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बीए किया। उनकी पढ़ाई केवल यहीं पर पूरी नहीं हुई। उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मॉर्डन हिस्ट्री में एमफिल किया और फिर येल से कानून की पढ़ाई पूरी की। येल में पढ़ाई के दौरान वे येल लॉ जर्नल की मैनेजिंग एडिटर रहीं।

उषा को सिर्फ जेडी वेंस की पत्नी के तौर पर ही नहीं जाना जाता। वह एक अनुभवी वकील हैं और उन्हें कानूनी मामलों में काफी एक्सपीरियंस है। वह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के कुछ सबसे बड़े नामों मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स और जस्टिस ब्रेट कैवनघ के लिए क्लर्क बनीं। उनकी एक्सपर्टिज सिविल लिटिगेशन में रही है। उन्होंने कई पेचिदा मामलों में अपनी काबिलियत को साबित किया है।

जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच छिड़ी बहस तो जेडी वेंस ने किया बीच बचाव

उषा और जेडी वेंस की हुई थी शादी

उषा और जेडी वेंस की शादी भी भारतीय परंपराओं के अनुसार 2014 में केंटकी में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटे इवान और विवेक व एक बेटी मिराबेल है। एक साक्षात्कार के दौरान उषा वेंस ने कहा था, ‘मैं एक धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी हूं। मेरे माता-पिता हिंदू हैं और यही एक ऐसी बात है जिसने उन्हें इतने अच्छे माता-पिता बनाया, जिसने उन्हें वाकई अच्छे इंसान बनाया और इसलिए मैंने इसकी ताकत देखी है।’

जेंडी वेंस का भारत में क्या-क्या रहेगा कार्यक्रम

वेंस 21 अप्रैल को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। परिवार रात 8. 30 बजे जयपुर के लिए रवाना होगा और रात 9:00 बजे के आसपास पहुंचेगा। वे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे। यह एक पूर्व शाही घर और ताज हेरिटेज साइट है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वेंस परिवार आमेर किले के साथ-साथ सिटी पैलेस और हवा महल सहित जयपुर की अन्य फेमस जगहों पर भी जाएंगे। 22 अप्रैल को दोपरह 3 बजे उपराष्ट्रपति वेंस जयपुर में एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम को राजस्थान के राज्यपाल और सीएम से मुलाकात करेंगे। 23 अप्रैल की सुबह परिवार आगरा के लिए रवाना होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने की उम्मीद है। वेंस ताजमहल को देखने भी जाएंगे। वेंस परिवार वापस 24 अप्रैल को अमेरिका रवाना होगा। पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें…