Who is Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु की डीएमके -कांग्रेस गठबंधन सरकार में बड़ा बदलाव होने वाला है, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया है। इस बदलाव के तहत एमके स्टालिन सरकार में उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में वापसी होगी।

दरअसल, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे चेन्नई के राजभवन में होगा।

कौन हैं उदयनिधि स्टालिन?

उदयनिधि स्टालिन की बात करें तो वे पहले अभिनेता रहे थे, लेकिन वे 2019 से राजनीति में सक्रिय हो गए थे। उन्हें राजनीति विरासत के तौर पर मिली है क्योंकि उनके पिता राज्य के सीएम एमके स्टालिन हैं, वहीं वे राज्य के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता एम करुणानिधि के पोते हैं। सीएम स्टालिन ने उन्हें अपनी कैबिनेट में खेल मंत्री का पद दिया था, लेकिन अब डिप्टी सीएम बनाकर सीएम स्टालिन ने संकेत दे दिया है कि भविष्य की राजनीति के लिहाज से उदयनिधि स्टालिन उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं।

कौन थे John Marshall? स्टालिन लगवाएंगे विशाल प्रतिमा, जानिए पूरा इतिहास

सनातन पर दिए बयान से हुआ था विवाद

बता दें कि उदयनिधि ने बीते साल सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा था कि हमें उसी तरह सनातन को भी मिटाना है। उदयनिधि के इस बयान के बाद एक बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया था, और बीजेपी से लेकर कई राजनीतिक दलों ने भी उनकी निंदा की थी, जबकि डीएमके की राज्य सरकार में साथी कांग्रेस ने भी उनके बयान से खुद को अलग कर लिया था।

फॉक्सकॉन ने चेन्नई में बनवाया 706 करोड़ की लागत से आवास, 18,720 विवाहित महिलाओं को मिलेगी यह सुविधा

जेल से निकले और कैबिनेट में वापसी

बता दें कि सेंथिल बालाजी को जून 2023 को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद पिछले तीन सालों में डीएमके में कई बदलाव हुए है। हाल ही में सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दी है और इसके चलते अब उनकी एक बार फिर कैबिनेट में वापसी हो रही है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार तीन कैबिनेट मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है, तो वहीं चार की शपथ दिलाई जाएगी, जिनमें से दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। पर्यावरण मंत्री मय्यनाथन को कल्याण विभाग में भेजा गया है।