Who is Justice Sanjiv Khanna: देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कर दी है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार को भेजी अपनी सिफारिश में कहा है कि देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। 

बता दें कि वर्तमान सीजेआई 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। परंपरा के अनुसार CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है, जिसके चलते उन्होंने सीजेआई के पद के लिए जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है।

वरिष्ठता में पहला है जस्टिस खन्ना का नाम

जस्टिस संजीव खन्ना वरिष्ठता सूची में पहला नाम है। इसलिए उनका नाम आगे बढ़ा दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 64 साल के जस्टिस संजीव खन्ना का सीजेआई के तौर पर कार्यकाल करीब 6 महीने का ही है।

सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की आंखों से खुली पट्टी, अब एक हाथ में संविधान तो दूसरे में तराजू, CJI चंद्रचूड़ के ऑर्डर से बनी

बता दें कि जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर हो जाएंगे। वे सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर 65 फैसले सुना चुके हैं। अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं।

14 साल तक रहे सुप्रीम कोर्ट के जज

जस्टिस संजीव खन्ना की बात करें तो वे दिल्ली हाईकोर्ट में 14 साल तक जज रहे हैं। उनका जन्म 14 मई 1960 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्हें 2019 में सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया गया था।

संजीव खन्ना के सुप्रीम कोर्ट के जज बनने को लेकर विवाद हुआ था। उन्हें 32 जजों की अनदेखी करके सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने पर जमकर विवाद हुआ था। 10 जनवरी 2019 को कॉलेजियम ने उनकी जगह जस्टिस माहेश्वरी और वरिष्ठता में 33वें स्थान पर जस्टिस खन्ना को प्रमोट करने का फैसला किया। इसे तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया था।