Who is Pranjal Khewalkar: पुणे पुलिस ने शहर के खराड़ी इलाके में एक संदिग्ध रेव पार्टी पर देर रात छापेमारी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) की नेता रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर सहित सात लोगों को हिरासत में लिया। क्राइम ब्रांच ने रविवार तड़के एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पॉश इलाके में मौजूद स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा और वहां से नशीले पदार्थ, शराब और हुक्का का सामान बरामद किया।

पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि प्रांजल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल, उसे हिरासत में लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी का प्रोसेस चल रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि खराड़ी में एक जगह रेव पार्टी जैसी कोई चीज चल रही है। हमारी टीम ने तड़के एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा। दो महिलाओं और पांच पुरुषों समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन पांच लोगों में एक व्यक्ति प्रांजल खेवलकर भी शामिल है। छापेमारी के दौरान, हमने शराब के साथ-साथ कोकीन और गांजा समेत कई ड्रग्स जब्त किए। शुरुआती फील्ड किड टेस्ट में इन ड्रग्स की पुष्टि हुई है।’

अप्रत्याशित जीत के बाद कुछ ऐसा दिख रहा फडणवीस का मंत्रिमंडल

एकनाथ खड़से की प्रतिक्रिया सामने आई

इस मामले पर एकनाथ खडसे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी-अभी इस बारे में पता चला है और मैं और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे शक था कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए ऐसा कुछ होगा। लेकिन मैं किसी भी गलत काम का समर्थन करने वाला नहीं हूं। अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।’

कौन हैं प्रांजल खेवलकर?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी और एनसीपी (SP) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर हैं। इंस्टाग्राम पर खेवलकर खुद को एक एंटरप्रेन्योर और डॉक्टर बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खेवलकर एक रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल हैं। आईएमडीबी के मुताबिक, वह एक बिजनसमैन और प्रोड्यूशर हैं। उन्होंने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस समर प्रोडक्शंस के तहत अपना पहला म्यूजिक वीडियो, ना होना तुमसे दूर, लॉन्च किया है। महाराष्ट्र में OBC नेताओं को क्यों तरजीह दे रही कांग्रेस?