Who is Rahul Navin: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को अपना नया डायरेक्टर मिल गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ईडी के अगले डायरेक्टर, 1993 बैच भारतीय रेवेन्यू सर्विस (IRS) के अधिकारी राहुल नवीन होंगे। वह अभी तक कार्यवाहक प्रमुख के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब उन्हें स्थाई तौर पर दो साल के कार्यकाल के लिए ईडी का डायरेक्टर (ED Director) नियुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इंडियन रेवेन्यू सर्विस के तहत देश की सेवा में कार्यरत आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन मूल रूप से बेतिया जिले के रहने वाले हैं। उन्हें पिछले दिनों ही ईडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला था, लेकिन अब उन्हें ही पूर्ण तौर पर निदेशक का प्रभार सौंप दिया गया है।

पूर्व डायरेक्टर संजय मिश्रा के साथ कर चुके हैं काम

बता दें कि पिछले साल 15 सितंबर को ईडी के पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद, ईडी का एक्टिंग डायरेक्टर बनाया गया था। ईडी के इंचार्ज डायरेक्टर पर नियुक्त होने से पहले राहुल नवीन, संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे। उनके साथ काम करके उन्होंने एजेसी के संचालन क अनुभव हासिल किया था और इसीलिए अब उन्हें इस पद की अहम जिम्मेदारी कर दी गई है।

IRS राहुल नवीन का किया गया है प्रमोशन

ईडी के निदेशक की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति करती है, उसी समिति ने राहुल नवीन की नियुक्ति की है। राहुल नवीन पहले इस पद पर कार्यवाहक के तौर पर काम कर चुके हैं। ऐसे में उनके लिए यह नियुक्ति एक प्रमोशन की भांति भी मानी जा रही है।

बता दें कि राहुल नवीन 1993 बैच के अधिकारी है। वह एजेंसी के भीतर बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके अब तक के कार्यकाल के दौरान ही ईडी ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया था, जिसके चलते उन्हें प्रमोशन दिया गया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में ईडी ने कई बड़े नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है, जिसके चलते ईडी विपक्षी नेताओं के निशाने पर भी रही है। इन सारे विवादों के बीच राहुल नवीन की नियुक्ति उनके लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली हो सकती है।