Pravati Parida Deputy CM Odisha: ओडिशा में बुधवार को बीजेपी के मोहन चरण मांझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। ये दोनों नेता मोहन चरण मांझी के बाद राज्य के सबसे ताकतवर होंगे।
प्रवती परिदा हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में नीमपारा विधानसभा सीट से जीती हैं। उन्होंने इस सीट पर बीजद के दिलीप कुमार नायक को 4588 वोटों के मार्जिन से हराया। प्रवती परिदा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है। साल 2005 में उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रशन में एमए किया। वह ओडिशा हाईकोर्ट में बतौर वकील एनरोल हैं।
कौन हैं मोहन मांझी? बनेंगे ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री, BJP विधायकों ने चुना नेता
बीजेपी ने प्रवती परिदा को लगातार तीसरी बार नीमपारा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। वह साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजद के समीर रंजन दास से चुनाव में हार गई थीं लेकिन इस बार उन्होंने बीजद के दिलीप कुमार नायक को मात दी। वह यह चुनाव 4588 वोटों से जीतने में सफल रहीं। प्रवती साल 2009 में नीमपारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ी थी लेकिन सिर्फ 4.52% वोट प्राप्त कर सकीं।