Who is Parag Jain: मोदी सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ के नए चीफ की नियुक्ति कर दिया है। इस पद के लिए सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारी पराग जैन का चयन किया गया है। पराग जैन पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है उनका कार्यकाल दो साल का होगा। बता दें कि रवि सिन्हा का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है और उसके इस पद पर पराग जैन कार्यभार संभालेंगे।

आईपीएस पराग जैन इससे पहले चंडीगढ़ के एसएसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा कनाडा और श्रीलंका में पराग भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर में भी तैनात रहे हैं, जहां उन्होंने संघर्षग्रस्त केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र की आतंकवाद विरोधी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

आज की बड़ी खबरें

‘पिछले दरवाजे से लागू कर रहे NRC’, वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर TMC, समझिए पूरा विवाद

ऑपरेशन सिंदूर में भी थी भूमिका

पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि इस रिसर्च सेंटर ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के बारे में खुफिया जानकारी इक्ट्ठा की थी। इस आतंकियों के बारे में मिली इस जानकारी की ऑपरेशन सिंदूर भूमिका थी।

‘मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था…’, माता-पिता को याद कर भावुक हो गए CJI गवई

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे और उन्हें नेस्तानाबूद कर दिया था। इस हमले में 100 के करीब आतंकी मारे गए थे। इसमें कई मोस्ट वॉन्टेड भी थे।

RAW क्या है?

रॉ की बात करें तो यह भारत की खुफिया एजेंसी है, जो कि विदेशों और देश के अंदर होने वाली देश विरोधी साजिशों को लेकर जानकारियां इकट्ठा करता है और उन्हें नाकाम करने के लिए जानकारियां सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर करता है। इसकी स्थापना 21 सितंबर 1968 को की गई थी। इसके पहले चीफ आर एन काव थे। रॉ के प्रभारी प्रधानमंत्री होते है। बता दें कि रॉ के चीफ अपनी डेली की रिपोर्टिंग नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर को करते हैं, जो कि वर्तमान में अजीत डोभाल हैं।

रवि सिन्हा का 30 जून को कार्यकाल खत्म

बता दें कि वर्तमान रॉ चीफ रवि सिन्हा 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल सोमवार 30 जून 2025 को समाप्त होगा। कई बार रॉ चीफ को सेवा विस्तार भी मिला है लेकिन इस बार सरकार ने सेवा में विस्तार नहीं किया है, बल्कि रवि सिन्हा की जगह पराग जैन को दे दी है।

क्या राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने का प्लान बना रही BJP? सियासी कयासों पर सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने दिया जवाब

चिराग से लेकर प्रशांत किशोर और ओवैसी की पार्टी तक… क्या बिहार में NDA और महागठबंधन के लिए चुनौती बनेंगे छोटे दल?