Pahalgam Terror Attack News: साउथ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान छत्तीसगढ़ बीजेपी के एक युवा कार्यकर्ता के परिवार की स्थानीय गाइड नजाकत शाह ने जान बचाई थी। उनका राज्य में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अप्रैल में हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे।

शाह ने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अरविंद अग्रवाल के परिवार को बचाने में मदद की थी। वह हमले के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहलगाम में थे। घटना के बाद छत्तीसगढ़ के अपने पहले दौरे पर, शाह का स्वागत अग्रवाल और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी के अन्य परिवारों ने किया। उस दिन को याद करते हुए अग्रवाल ने बताया कि उन्हें तो सुरक्षित निकाल लिया गया था, लेकिन उनकी पत्नी और चार साल की बेटी कुछ दूरी पर थीं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को पहले बताया था, “जब गोलीबारी शुरू हुई, तो नजाकत ने सभी को लेटने को कहा और मेरी बेटी और मेरे दोस्त के बेटे को गले लगाकर उनकी जान बचाई। फिर वह उन्हें सुरक्षित जगह पर ले गया और फिर मेरी पत्नी को बचाने के लिए वापस गया।”

हमारी जान बचाने के लिए शाह का शुक्रिया अदा किया- अग्रवाल

गुरुवार को अग्रवाल ने कहा, “उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई। लगभग 50 लोगों ने गुलदस्ते और मालाओं से उसका स्वागत किया। मैंने और मेरे एक दोस्त ने हमारी जान बचाने के लिए उसका शुक्रिया अदा किया। उसने हमारे परिवार के साथ खाना खाया।” सम्मान समारोह के बाद शाह ने मीडिया से कहा, “सबसे पहले मैं मीडिया का धन्यवाद करना चाहता हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा था, वे हमारे बड़े भाई जैसे हैं और हम वर्षों से छत्तीसगढ़ आते रहे हैं। मुझे बहुत खुशी हुई कि हमले के बाद हम फोन पर संपर्क में थे और अब उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। छत्तीसगढ़ हमारे लिए घर जैसा है और हम हर साल तीन महीने के लिए व्यापार के सिलसिले में यहां आते हैं।”

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में की थी आतंकियों की मदद

हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी- शाह

हमले को याद करते हुए शाह ने कहा, “मैं (अग्रवाल के ग्रुप के) एक बच्चे के साथ खेल रहा था और उसका परिवार रील बना रहा था, तभी गोलियां चलीं। पहले तो हमें लगा कि ये पटाखे हैं। लेकिन जब आवाजें तेज होने लगीं, तो मैंने उन्हें जमीन पर लेटने को कहा। यह बहुत डरावना था। वहां बहुत रोना-धोना और चीख-पुकार मची थी। कुछ पर्यटक तो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन मैंने कुछ को सुरक्षित निकालने में मदद की।”