आतिशी मार्लेना के शपथग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। 21 सितंबर को वह सीएम पद की शपथ लेंगी। आतिशी के साथ ही मंत्रिमंडल को भी इसी दिन शपथ दिलाई जाएगी। आतिशी के मंत्रिमंडल में 5 मंत्री शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि 4 नए चेहरों को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इसमें एक नाम मुकेश अहलावत का भी आगे चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी दलित चेहरे को सामने ला सकती है।

कौन हैं मुकेश अहलावत?

मुकेश अहलावत आम आदमी पार्टी के दलित चेहरे हैं। वह दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक हैं। 2020 में वह पहली बार इस विधानसभा सीट चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। पेशे से व्यापारी मुकेश अहलावत ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह राजस्थान के सह-प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। मुकेश अहलावत से पहले संदीप कुमार इस सीट से दिल्ली के मंत्री रह चुके हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार में पार्टी के दलित चेहरे राजकुमार आनंद को मंत्री पद मिल चुका है। उनके इस्तीफे के बाद यह पद खाली था।

आतिशी कैबिनेट में उन्हें मिल सकती है जगह

आतिशी कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है। इसमें मुकेश अहलावत के अलावा गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन का नाम शामिल है। बता दें कि दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2025 तक का है। अगले साल जनवरी के बाद दिल्ली में कभी भी चुनाव हो सकती है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आतिशी मार्लेना को दिल्ली का अगला सीएम बनाने की सहमति बनी।