Operation Sindoor News: पहलगाम हमले का बदला लिया गया है, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए तीनों ही सेनाओं ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस ऑपरेशन में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर) में जो मिसाइल अटैक किया गया है उसने सबसे ज्यादा जैश को नुकसान पहुंचाया है। उस हमले के बाद मसूद अजहर की भी रातों की नींद उड़ गई है। जो नहीं सोचा था, वैसा एक्शन भारत ने लिया है।

कौन है मसूद अजहर?

अब जैश के ठिकानों को निशाने पर इसलिए गया क्योंकि मसूद अजहर ने भारत को बहुत घाव दिए हैं। बात चाहे पुलवामा आतंकी हमले की हो, संसद अटैक की हो या फिर कांधार हाईजैक, इस एक आतंकी ने कई बेगुनाहों की जान ली। अब एक एक्शन कर भारत ने हर आतंकी हमले का हिसाब बराबर किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि मसूद अजहर का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 जुलाई, 1968 को हुआ था। उसका पूरा नाम मौलाना मसूद अजहर है। इसे जैश ए मोहम्मद का संस्थापक बताया जाता है, इसका नेटवर्क इतना मजबूत है कि इसने भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी आतंकी हमले करवा रखे हैं। पाकिस्तान मसूद अजहर को हमेशा से ही बचाता रहा है, पहले तो मानता भी नहीं था कि आतंकी उनके देश में छिपा बैठा है।

ऑपरेशन सिंदूर के LIVE UPDATES यहां

जब भारत ने किया गिरफ्तार

मसूद अजहर को 1994 में भारत ने गिरफ्तार किया था, पुर्तगाल के फर्जी पासपोर्ट की वजह से उसकी धरपकड़ हुई थी। लेकिन 1999 में कांधार हाईजैक की वजह से तत्कालीन अटल सरकार को अजहर को छोड़ना पड़ गया था, उसके बाद से ही उसने भारत के खिलाफ कई आतंकी हमले किए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में

अब मसूद अजहर को उसके गुनाहों की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना ने कहा है कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल को निशाना बनाया गया है।

जानकार बताते हैं कि मुरीदके और बहावलपुर कुछ ऐसे इलाके हैं जिन्हें काफी सुरक्षित माना जाता है, पाक सेना का पहरा भी वहां रहता है। लेकिन उन ठिकानों में ही आतंकियों के बेस को निशाना बनाना तीनों ही सेनाओं की बड़ी कामयाबी है। अभी के लिए पाकिस्तान ने भी भारत की कार्रवाई को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसकी तरफ से सिर्फ 26 लोगों की मौत की बात आई है, असल आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक?