Kaun Hai Kavinder Gupta: लद्दाख के नए एलजी के रूप में कविंदर गुप्ता की नियुक्ति हुई है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम का ऐलान किया है। अब जम्मू कश्मीर की राजनीति में कविंदर गुप्ता किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे भाजपा के तो एक पुरानी नेता रहे ही है, इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ भी उनके रिश्ते काफी पुराने रहे हैं।
कविंदर गुप्ता का शुरुआती जीवन
कविंदर गुप्ता को लेकर बताया जाता है कि जब देश में आपातकाल लगा था उन्होंने 13 महीने जेल में भी काटे थे। पार्टी के प्रति उनकी वफादारी ऐसी रही कि समय-समय पर उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिलता रहा। एक समय कविंदर गुप्ता जम्मू के तीन बार लगातार मेयर भी चुने गए थे, यह 2005 से 2010 का वक्त था।
बीजेपी में कैसे बढ़ते गए कविंदर
इसके अलावा जम्मू कश्मीर बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी की भूमिका में भी कविंदर गुप्ता काम कर चुके थे। 2014 में पहली बार कविंदर गुप्ता को विधायक बनने का मौका मिला था जब उन्होंने गांधीनगर सीट से एक बड़ी जीत दर्ज की थी।
कविंदर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जम्मू कश्मीर में जब पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार थी तब कविंदर गुप्ता को सर्व सहमति से हाउस का स्पीकर बनाया गया था। कविंदर गुप्ता के निजी जीवन की बात करें तो उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। अब कविंदर गुप्ता एक और बड़ी भूमिका मिल चुकी है, उन्हें लद्दाख के एलजी के रूप में अपनी सेवाएं देनी होंगी।
ये भी पढ़ें- दो राज्यों को मिला नया राज्यपाल, एक यूटी में नए LG की नियुक्ति