Who is Kalawati: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार का बचाव किया। अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि “इस सदन में एक सदस्य ऐसे हैं जिन्हें 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया और वह सभी 13 बार असफल रहे। मैंने एक लॉन्चिंग देखी है जब वह कलावती नाम की एक गरीब महिला से मिलने उसके घर गए थे। लेकिन आपने या कांग्रेस सरकार ने उस गरीब महिला के लिए क्या किया? घर, राशन, बिजली, गैस, शौचालय उन्हें मोदी सरकार ने मुहैया करवाई है। केंद्रीय मंत्री के भाषण के बाद कलावती एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।

कौन है कलावती?

कलावती बंदुरकर महाराष्ट्र के जलका की रहने वाली है। साल 2008 में महाराष्ट्र कृषि संकट के कारण उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी। इस खबर के सामने आने के बाद लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने उनके घर का दौरा किया था। उनसे मुलाकात करने के बाद साल 2008 में संसद में न्यूक्लियर डिबेट के दौरान जब राहुल गांधी ने कलावती बंदुरकर की कहानी सुनाई थी। इसके बाद कलावती पूरे देश में मशहूर हो गई थीं। 2008 में वह महाराष्ट्र में किसानों के संकट का चेहरा बन गई थीं। राहुल गांधी के संसद में कलावती के ऊपर चर्चा करने के बाद विदर्भ क्षेत्र के गरीब किसान की इस विधवा को सुलभ इंटरनेशनल नाम के एनजीओ ने 30 लाख रुपये दिए थे। इस राशि को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मरागांव ब्रांच में उनके नाम पर ​फिक्स्ड डिपॉजिट किया गया था।

कलावती बंदुरकर को अपने 4 बच्चों की शिक्षा का खर्च पूरा करने और उन्हें आरामदायक जीवन जीने में मदद करने के लिए 25 हजार रुपये मासिक ब्याज मिलना शुरू हो गया। साल 2010 में खबर आई कि कलावती के दामाद ने कर्ज चुकाने में असफल रहने के कारण आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। स्थानीय खबर के अनुसार असामयिक बारिश के कारण संजय कदस्कर की 4.5 एकड़ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और वह ऑटो-रिक्शा के लिए लिया गया कर्ज चुकाने में विफल रहे। बता दें कि कलावती के पति परशुराम ने भी कृषि संकट के कारण अपनी जान दे दी थी। कलावती ने साल 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन खराब स्वास्थ का हवाला देकर चुनाव नहीं लड़ी थी।

नितिन गडकरी ने की थी मदद

बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने कलावती की स्थिति जाने के बाद 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की पेशकश की थी। साल 2011 में कलावती की दूसरी बेटी सविता खमनकर ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि पिछले साल नवंबर में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र गए थे। इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलावती को भी यात्रा में शामिल किया था।