Flights Bomb Threat: त्योहार के दौरान जहां एक तरफ फ्लाइट्स और ट्रेनों में भीड़ बढ़ती देखी गई, तो दूसरी ओर पिछले कुछ हफ्तों में लगातार फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकियां आ रही हैं। इस मामले में महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, क्योंकि नागपुर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस संदिग्ध ने कबूला है कि उसने 354 से ज्यादा धमकी भरे ईमेल्स किए हैं।

नागपुर पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसका नाम जगदीश उइके बताया जा रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि जगदीश उइके को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है, वह आतंकवाद के बारे में लिख चुका है। नागपुर पुलिस की स्पेशल ब्रांच के मुताबिक, उसे कई ईमेल्स की जांच के बाद ही गिरफ्तार किया गया है।

एयर इंडिया की फिर पिटी भद्द! पूर्व क्रिकेटर ने डेढ़ घंटे किया फ्लाइट का इंतजार, बाद में सीट भी मिली टूटी हुई

धमकी को लेकर बताया अजीबो-गरीब बयान

वहीं, नागपुर पुलिस ने जांच के दौरान उससे पूछा कि वह ईमेल्स के जरिए धमकियां क्यों दे रहा था, तो इसको लेकर, संदिग्ध का कहना था कि उसका काम कानून की सहायता करना है।

बता दें कि जगदीश पूर्वी विदर्भ के गोंदिया जिले में अर्जुनी मोरगांव का मूल निवासी है। पिछले कुछ समय से जगदीश दिल्ली में था और पुलिस का दावा है कि वहीं से उसने कई विमान कंपनियों और रेलवे स्टेशनों को धमकी भरे मेल भेजे थे।

दुबई से दिल्ली लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, मामले की जांच जारी

जनवरी से अब तक पीएमओ को भेजे मेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने पीएम कार्यालय से लेकर टॉप ऑफिशियल्स, फ्लाइट और ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी थी। संदिग्ध जनवरी से लेकर अब तक में पीएम और अन्य अधिकारियों को करीब 100 से ज्यादा ईमेल भेज चुका है। इस मामले में नागपुर के डीसीपी साइबरक्राइम लोहित मातानी ने हैरान करने की बात बताई है।

आरोपी का कहना है कि वह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट करने के लिए ये धमकियां भेजी थीं। जगदीश उइके को लेकर लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से कुछ निराश है, कम उम्र में उसके पिता की मौत हो गई थी।

परिवार में आर्थिक दिक्कतों के चलते वह 11वीं तक ही स्कूल जा पाया था, लेकिन उसे देश की सुरक्षा के विषय में काफी दिलचस्पी है. हालांकि, उसकी ओर से ऐसी धमकी भरे ई मेल भेज कर सिस्टम को अलर्ट करने का दावा समझ से काफी अजीबो-गरीब बताया जा रहा है।