Who is IPS Rachita Juyal: उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की अधिकारी रचिता जुयाल ने कथित तौर पर आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। आईपीएस रचिता ने निजी कारणों से पहाड़ी राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि, उनके इस्तीफे पर अंतिम मंजूरी केंद्र सरकार को देनी है। रचिता जुयाल ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में कुछ प्लान होते हैं और मेरी भी कुछ आकांक्षाएं हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूं।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रचिता जुयाल ने कहा, ‘मैं रचिता जुयाल हूं। उत्तराखंड कैडर 2015 की आईपीएस अधिकारी। अभी कुछ दिन पहले ही मैंने इस्तीफा दिया है। ये इस्तीफा मैंने अपने पर्सनल रीजन की वजह से दिया है। लाइफ में जैसे सब के अपने प्लान होते हैं। वैसे ही मेरे भी कुछ अपने प्लान हैं। इनको मैं पूरा करना चाहती हूं। इसी वजह से मैंने यह इस्तीफा दिया है और काफी लंबे समय से मेरी फैमिली में इस पर विचार कर रहे थे। हमें जो सही समय लगा उसी के हिसाब से हमने यह प्लान किया है। मेरा उत्तराखंड से खास लगाव है तो मैं इसमें कॉन्ट्रीब्यूट करती रहूंगी। उत्तराखंड के लिए मेरा प्यार मजबूत है और मैं राज्य के लिए हर संभव तरीके से योगदान देना जारी रखूंगी।’

कौन हैं राजीव कृष्ण जो बने उत्तर प्रदेश के नए DGP?

कौन हैं IPS रचिता जुयाल?

उत्तराखंड की चर्चित आईपीएस अधिकारी रचिता सिंह का इस्तीफा देना राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर को ट्रैप किया था। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। आईपीएस रचिता सिंह अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में एसपी विजिलेंस रह चुकी हैं। उन्होंने हाल के दिनों में कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

रचिता ने अपनी स्कूली शिक्षा और हाईयर एजुकेशन देहरादून में पूरी की। बीबीए और एमबीए करने के बाद रचिता ने यूपीएससी सीएसई की तैयारी की। एक भाई और दो बहनों में सबसे बड़ी रचिता ने 29 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। धरमपुर की रहने वाली रचिता ने जुलाई 2015 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। उनके पिता बीबीडी जुयाल भी पुलिस इंस्पेक्टर रह चुके हैं। दो साल पहले आईपीएस रचिता जुयाल ने यशस्वी जुयाल से शादी की थी। यशस्वी मशहूर एक्टर और डांसर राघव जुयाल के भाई हैं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कोविड काल में हुई थी। मध्य प्रदेश में आईजीपी, डीआईजी समेत 4 आईपीएस ऑफिसर्स का हुआ ट्रांसफर