Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उनकी जगह IPS अजय सिंह को पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया है। सीनियर IPS अधिकारी अजय सिंह पहले भी झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं। IPS अजय सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर रहे थे।
बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय सिंह ने झारखंड के 15वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाल भी लिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
कौन हैं IPS अजय सिंह?
आईपीएस अजय सिंह की बात करें तो वे 1989 बैच के अधिकारी हैं। नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले वे ACB के डीजी और झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष रह चुके हैं। हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बिहार के कई जिलों में भी एसपी रह चुके हैं।
झारखंड में हुआ सीट बंटवारा, JMM और कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, RJD मायूस
चुनाव आयोग ने दिया था आदेश
बता दें कि चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि जल्द से जल्द डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाया जाए। इलेक्शन कमीशन ने यह निर्णय पिछले चुनावों के दौरान अनुराग गुप्ता के खिलाफ आयोग द्वारा की गई शिकायतों और कार्रवाई के इतिहास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
2019 में लोकसभा के आम चुनावों के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) द्वारा पक्षपातपूर्ण आचरण के आरोपों के बाद गुप्ता को एडीजी (विशेष शाखा), झारखंड के रूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था।