Who is Aminul Islam: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से और विरोध के बीच All India United Democratic Front (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम के बयान ने उन्हें चर्चा में ला दिया। अमीनुल इस्लाम ने दावा किया था कि फरवरी 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमला और पहलगाम में 26 लोगों की हत्या “सरकार की साजिश” थी।
इस बयान को लेकर असम की पुलिस ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीधी कार्रवाई करने का निर्देश मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पुलिस को दिया था।
खुद AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने भी विधायक की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह वक्त सरकार के साथ खड़े होने का है। अजमल ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे लोग इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।
आइए, जानते हैं कि अमीनुल इस्लाम असम की राजनीति में कितने पुराने हैं और इससे पहले भी क्या उन्हें लेकर कोई विवाद हुआ है?
अमीनुल इस्लाम के पिता खैरुल इस्लाम मुफ्ती भी राजनीति में सक्रिय थे। वह असम के नागांव जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख नेता थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में अमीनुल इस्लाम ने नागांव जिले की ढींग सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार महबूब मुख्तार को 1.2 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था। अमीनुल तीन बार विधायक रह चुके हैं।
भारत ने झेलम में अचानक छोड़ा पानी तो PoK में घर छोड़कर भागे लोग, इमरजेंसी वाले हालात
Association of Democratic Reforms (ADR) के मुताबिक, अमीनुल इस्लाम पर पहले भी आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें राजद्रोह, किसी धर्म या मत का अपमान करना, धर्म-जाति, भाषा के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना जैसे आरोप शामिल हैं।
फरवरी, 2020 में इस्लाम की एक टिप्पणी पर तब बड़ा विवाद हुआ था जब उन्होंने कहा था कि असम के बंगाली भाषा मुसलमान “अहोम से ज्यादा स्वदेशी” हैं। तब भी उनके बयान को लेकर काफी प्रतिक्रिया हुई थी।
मई, 2020 में कोरोना की महामारी के दौरान अमीनुल इस्लाम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स और मेडिकल से जुड़े लोगों के बारे में एक विवादास्पद वीडियो पोस्ट किया था और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। फरवरी 2017 में उन्हें विधानसभा के अंदर से अपने भाषण को फेसबुक पर लाइव करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।