तृणमूल कांग्रेस के विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी वह अपने राजनीतिक विरोधियों के हाथ-पैर काटने की धमकी देते हैं, तो कभी विपक्षी नेताओं के मुंह में तेजाब डालने की बात कहते हैं। टीएमसी की मालदा यूनिट के जिला अध्यक्ष कभी वाम मोर्चा के घटक आरएसपी के काफी फेमस नेता थे।
मालदा के रतुआ क्षेत्र में पले-बढ़े युवा बॉक्सी अपने क्षेत्र में लाठी खेला, कबड्डी और फुटबॉल के लिए फेमस थे। वह अपनी युवावस्था से ही रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े रहे। पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे की सरकार के दौरान, उन्होंने मालदा के मालतीपुर क्षेत्र में आईसीडीएस के साथ काम किया। 2008 में रतुआ से मालदा जिले के जिला परिषद सदस्य के रूप में चुने जाने से पहले वह रतुआ-I में पंचायत समिति के सदस्य थे।
अब्दुर रहीम बॉक्सी को सबसे बड़ी राजनीतिक सफलता साल 2011 के विधानसभा चुनावों में मिली थी। वाम मोर्चे के खिलाफ लहर के बावजूद उस समय बॉक्सी, आरएसपी के टिकट पर मालतीपुर से विधायक चुने गए। उसी चुनाव में, कम्युनिस्टों ने 34 सालों में पहली बार राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के हाथों सत्ता गंवा दी थी। इसके करीब पांच साल बाद साल 2016 में वाम मोर्चा धीरे-धीरे सिकुड़ता चला गया और बॉक्सी मालतीपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से करीब 2500 वोटों के अंतर से हारे।
जिला परिषद चुनाव में पत्नी हारीं
2018 के पंचायत चुनाव में, बॉक्सी की पत्नी आयशा खातून रतुआ से जिला परिषद चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाईं। इसके छह महीने के बाद फिर रहीं और टीएमसी के गुंडों ने कथित तौर पर उनके घर पर हमला किया 11 जनवरी 2019 को बॉक्सी टीएमसी में शामिल हो गए। सुवेंदु अधिकारी ने बॉक्सी का पार्टी में स्वागत किया। वह पहले टीएमसी में ही थे और अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
टीएमसी में शामिल होना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। सत्तारूढ़ दल में उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और 2021 के विधानसभा चुनाव में वे टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़े और मालतीपुर के फिर से विधायक चुने गए। एक साल के अंदर ही उन्हें मालदा का टीएमसी जिला अध्यक्ष चुन लिया गया।
ये भी पढ़ें: TMC नेता ने दी BJP विधायक को धमकी, VIDEO वायरल
बॉक्सी के बीजेपी नेता शंकर घोष के मुंह में तेजाब डालने की धमकी देने से कुछ दिन पहले विपक्षी पार्टी ने टीएमसी विधायक पर अपनी बेटी आसिफा शबनम को सिंचाई राज्य मंत्री सबीना इयास्मिन के यहां सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप लगाया था। बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने हाल ही में कहा था, “जब लाखों छात्र पश्चिम बंगाल की सड़कों पर नौकरी की मांग कर रहे हैं, तब सबीना यास्मीन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और अब्दुर रहीम बॉक्सी की बेटी को नौकरी दी।”
बीजेपी नेता को दी थी धमकी
बीजेपी के आरोपों का खंडन करते हुए, बॉक्सी ने कहा था कि उनकी बेटी शादीशुदा है और अपने पति के साथ रहती है। टीएमसी विधायक ने कहा, “इसलिए, मुझे नहीं पता कि उसे नौकरी कहां से मिली।” बता दें कि बीजेपी नेता को धमकी देते हुए बॉक्सी ने कहा, “जो बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं, वो बंगाली नहीं हैं। वो रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी हैं। मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं – अगर मैंने ये फिर सुना तो मैं तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर आवाज जलाकर राख कर दूंगा। आपको पता होना चाहिए कि ये पश्चिम बंगाल है। हम बंगाली आपको बोलने की जगह नहीं देंगे। मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा।”
ये भी पढ़ें: TMC नेता के तेजाब डालने की धमकी का BJP विधायक ने दिया जवाब