यूके और भारत के बीच में ऐतिहासिक ट्रेड दिल संपन्न हो चुकी है, उस एक ट्रेड डील से दोनों ही देशों को कई फायदे होने वाले हैं। एक फायदा यूके को भी होने जा रहा है, उसकी ब्रांडेड व्हिस्की के दाम भारत में पहले की तुलना में अब कुछ कम हो जाएंगे। लेकिन इसे लेकर देश में अलग ही तरह की राजनीति शुरू हो चुकी है।

कन्नौज में कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई खुद तो ब्रांडेड व्हिस्की पीने वाले हैं और लोगों को भी पिलाएंगे। उनकी सरकार में सबसे सस्ता यही हुआ है, इन लोगों ने अब बाजार को विदेशियों को दे दिया है। अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वो सिर्फ व्हिस्की है। यह भाजपा सरकार नौकरी तो नहीं दे पाई, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी जरूर बढ़ गई है।

वैसे अखिलेश यादव ने आरक्षण को लेकर भी बीजेपी को घेरा है। जोर देकर उनकी तरफ से बोला गया है कि यह पार्टी हमेशा से आरक्षण के खिलाफ रही है, यह सरकार पीडीए के खिलाफ, गरीब आदिवासियों, मुस्लिम, जैन, सिखों के खिलाफ रहती है। अगर उनकी सरकार के खिलाफ कुछ भी बोला जाएगा तो उपराष्ट्रपति की तरह किसी को भी हटा देंगे।

अब जानकारी के लिए बता दें कि जगदीप धनखड़ ने कुछ दिन पहले ही उप राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया है, सपा प्रमुख उसी घटना का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। धनखड़ की तरफ से जरूर स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है, लेकिन जैसी खबरें सामने आ रही हैं, कहा जा सकता है कि कारण निजी से ज्यादा सियासी रहा है।