गुरुवार (15 जुलाई) को बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रहा इंडिगो का एक विमान टेल स्ट्राइक का शिकार हो गया। जिसका पिछला हिस्सा अहमदाबाद एयरपोर्ट उतरते समय रनवे से टकरा गया। अच्छी खबर यह है कि विमान सुरक्षित रूप से उतारा गया और उसके बाद से ग्राउंडेड घोषित किया गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी ऐसी घटना है। 

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, “बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए  इंडिगो की उड़ान 6E6595 अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का शिकार हुई। जरूरी मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है”।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटों को ग्राउंडिंग से निकालने का आदेश दिया है और इंडिगो ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

एक हफ्ते में दूसरी घटना

बीते 11 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय इंडिगो का एक विमान जमीन से टकरा गया था. इसके बाद विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए थे. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को भी उड़ान भरने से रोक दिया. जमीन से टकराने के बाद विमान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

क्या होता है टेल स्ट्राइक

किसी भी फ्लाइट का टेल स्ट्राइक तब होता है, जब टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान किसी विमान का टेल या पिछला हिस्सा जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है।

नैनी सैनी एयरपोर्ट से शुरू आम लोगों के लिए हवाई व्यवस्था

उत्तराखंड का पिथौरागढ़ शहर अब हवाई जहाज के माध्यम से देश के दूसरे हिस्सों से जुड़ेगा। अब नागरिक विमान भी नैनी-सैनी हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे।  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को एक हवाई अड्डे का लाइसेंस दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह सुविधा मिलने पर एरोड्रम लाइसेंस जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।