अमृतपाल सिंह की तलाश के बीच दिल्ली और पंजाब पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को आशंका है कि उसने दिल्ली में प्रवेश किया है। वहीं उत्तराखंड में भी अमृतपाल सिंह के प्रवेश करने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)  वी मुरुगेशन  ने यह जानकारी दी है। उन्होने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस से इनपुट मिले थे कि पंजाब से भागा खालिस्तान समर्थक हरियाणा से उत्तराखंड में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने एएनआई को बताया कि चेकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है और संभावित जगहों पर अलर्ट रखा गया है। इससे पहले हरियाणा में अमृतपाल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी।

उत्तराखंड में अलर्ट

पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)  वी मुरुगेशन ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बार्डर के इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस यह आशंका जताई है कि अमृतपाल सिंह दिल्ली के रास्ते उत्तराखंड की ओर जा सकता है।

दिल्ली में भी तलाशी अभियान

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के आईएसबीटी बस टर्मिनल पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस दिल्ली और उसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही है। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक वह एक साधु के रूप में भी सामने आ सकता है। अमृतपाल सिंह के साथ पापलप्रीत सिंह भी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के बस के अलावा किसी अन्य वाहन से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने पर संदेह जताया था। इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और अमृतपाल की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश कर रही है।

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया था। अमृतपाल के समर्थकों द्वारा 23 फरवरी को अमृतसर के बाहरी इलाके में अजनाला पुलिस स्टेशन में उनके एक करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर वर्दीधारी कर्मियों के साथ झड़प के लगभग तीन सप्ताह बाद यह कार्रवाई की गयी है।