Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार पर बीजेपी ने यमुना की सफाई को लेकर खूब हमला बोला था और वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद यमुना की सफाई होगी। ऐसे में बीजेपी की नई सरकार की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि वो इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना की सफाई उनकी सरकार का प्रमुख एजेंडा है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना की सफाई को लेकर कहा, “मेरे सोने में मेरे जागने में मेरी आंख बंद करने में मेरे आंख खोलने में हर चीज में मां यमुना के प्रति मेरी प्राथमिकता है। यमुना फैक्ट्रियों का भी इन्फ्लुएंट आता है, जिसमें सीवेज भी आती है सब यमुना जी में जा रहा है इसीलिए यमुना जी खराब है।”

आज की बड़ी खबरें

समय लगेगा लेकिन जल्द ही बहेगी अविरल गंगा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “समय जरूर लगेगा पर निश्चित रूप से पहला कदम बढ़ा है तो आखिरी कदम जिस दिन अविरल यमुना दिल्ली को मिलेगा। वह भी दिल्ली को देखने को मिलेगा।

दिल्ली की सीएम ने कहा कि यमुमा के पास 11 पार्क डीडीए के द्वारा डेवेलप किए जा रहे हैं। उसमें बसेरा पार्क भी है। सीएम ने कहा है कि हमारा प्लान ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अच्छे पार्क डेवेलप किए जाएंगे ताकि सुंदरता आए और अतिक्रमण को खत्म किया जाएगा।

BJP के किस वर्तमान मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं रेखा गुप्ता? बोलीं- बंदे में दम है

सीएम बोलीं- सरकार शिद्दत से कर रही काम

वहीं यमुना में पानी के प्रवाह को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक चिंता की बात है कि पानी कहां से आएगा। हम इस पर भी काम कर रहे हैं कि किस पानी का ट्रीटमेंट करके उसे यमुना छोड़ना है और फ्रेश वॉटर कहां से लाना है। हम एक हर एक पहलू पर उतनी ही शिद्दत से काम हो रहा है, जितना ज्यादा लोग चिंता में हैं।

‘अपने रिस्क पर आएं’, स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दिल्ली शो को लेकर CM रेखा गुप्ता ने कही ये बात

कब मिलेगा महिला समृद्धि योजना का पैसा?

इसके अलावा महिला समृद्धि योजना को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार योजना पर काम कर रही है और बहुत जल्द शहर की पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि समस्या यह है कि पिछले 12-14 सालों में दिल्ली में कोई नया राशन कार्ड जारी नहीं किया गया था, यही कारण है कि किसी भी कल्याणकारी योजना में कोई नया लाभार्थी नहीं जोड़ा जा सका।

सीएम रेखा गुप्ता ने एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में यह भी कहा कि हमारी मंशा इस योजना को फुलप्रूफ तरीके से लागू करने की है, ताकि जिन पात्र लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वे भी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हम योजना को लागू करने के लिए फुलप्रूफ नीति पर काम कर रहे हैं। इसे बहुत जल्द प्रदान किया जाएगा।

‘लोगों ने सही को सही और गलत को गलत कहना छोड़ दिया’, EXPRESS ADDA में रेखा गुप्ता बोलीं- कई झुग्गी वालों को दिया 35 लाख का मकान लेकिन…

दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाई जाएगी? जानें CM रेखा गुप्ता ने क्या कहा