ISRO Chief S Somanath: आईआईटी दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसरो चीफ एस सोमनाथ ने एलन मस्क की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में एलन मस्क जिस तरह के रॉकेट बना रहे हैं, उससे लोग हैरान हैं और लोग पूछ रहे हैं कि इसरो ऐसा कब करने जा रहा है। हर कोई एलन मस्क को देख रहा है कि वे वहां क्या कर रहे हैं और हम कैसे कुछ शानदार आइडिया लेकर आ सकते हैं जिससे हम उन्हें हरा सकें। बेशक, हर कोई उन्हें हराना चाहता है, लेकिन वे इन सबसे ऊपर हैं।

इसरो चीफ ने मस्क की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे लोगों के कारण युवा लोग अंतरिक्ष क्षेत्र को बड़े जुनून के साथ देख रहे हैं। एस सोमनाथ ने कहा कि वह शानदार काम करने वाले व्यक्ति हैं। हम सभी उनके काम से प्रेरित हैं। इसकी वजह से ही आज स्पेस बहुत ही आकर्षक होता जा रहा है। युवा इसे बड़े जुनून के साथ देख रहे हैं। हम इसे इस तरह से देख रहे हैं कि तकनीक लोगों के लिए आसान होती जा रही है।

एप्लीकेशन डोमेन बढ़ रहा- एस सोमनाथ

एस सोमनाथ ने कहा कि एप्लीकेशन डोमेन बढ़ रहा है। साथ ही, इकोनॉमी, रोजगार और नौकरियों के पैदा होने पर इसका असर पड़ रहा है। ये डोमेन बहुत ही जरूरी है और इसीलिए सरकार ने हाल ही में अंतरिक्ष क्षेत्र को खोलने, ज्यादा प्राइवेट इंवेस्टमेंट और भागीदारी लाने की पहल की है। यह एक ऐसा डोमेन है जिसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। कुछ ज्ञान ऐसा है जिसे कंट्रोल करने की जरूरत है।

‘…तो मिट जाएगा धरती का नामोनिशान’, बढ़ रहे एस्टेरॉयड को लेकर ISRO चेयरमैन की चेतावनी, बोले- ऐसे ही हुआ था डायनासोर का खात्मा

अगले महीने स्पैडेक्स मिशन लॉन्च करेगा इसरो

इससे पहले इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा था कि स्पेस एजेंसी अगले महीने स्पैडेक्स मिशन लॉन्च करेगा। यह मिशन कम प्रभाव वाली सहकारी डॉकिंग तकनीक का टेस्ट करेगा। इससे सैटेलाइट के बीच में कम्युनिकेशन संभव होगा। इसके अलावा स्पेस एजेंसी इसरो इस साल दो मिशन लॉन्च करने की प्लानिंग में है। इन मिशन का मकसद डॉक करना, ईंधन भरना, मरम्मत करना, ट्रांसफर करना, डी-ऑर्बिट करना और उन सैटेलाइट की जिंदगी बढ़ाना है जो अपने जीवनकाल के अंत में पहुंच चुके हैं।