Akhilesh Yadav on Mahakumbh: इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता तक गंगा बहती है। जो गंगा में जहां पर डुबकी लगाना चाहता है वह लगा सकता है। सभी जगह का अपना-अपना महत्व है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कल मैं हरिद्वार में था और मकर संक्रांति पर डुबकी लगाई थी। जब उनसे यह सवाल किया गया कि वह संगम में डुबकी कब लगाएंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उसके बड़े-बड़े दावे हकीकत से कोसों दूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सरकार उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही है।
योगी सरकार खामियों पर ध्यान दे- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारी हिंदू परंपरा के तहत काफी सालों से होता है। हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि योगी सरकार खामियों पर ध्यान देगी और सही से इंतजाम करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जिन साधु और संतो को हम कभी भी देख नहीं पाते हैं, वो लोग भी महाकुंभ में आकर पूजा पाठ करते हैं। वह हम सभी को दर्शन देते हैं।
हज से 200 गुना और अमेरिकी जनसंख्या से ज्यादा श्रद्धालु…
जनता बीजेपी से ऊब चुकी- अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया है। आम जनता त्रस्त है। सपा प्रमुख ने कहा कि जनता बीजेपी से ऊब चुकी है। उसे 2027 का इंतजार है। जनता बीजेपी को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अंत कर देगी। मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने महाकुंभ मेले 2025 पर कहा कि साल 2019 का कुंभ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी की व्यवस्थाओं के आधार पर बहुत अच्छा हुआ था, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा लोग आए थे। उन्होंने कहा कि कल करीब डेढ़ करोड़ और आज अभी तक 2 करोड़ लोग महाकुंभ में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर घंटे महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे है। हमारा मानना है कि इस बार 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में आएंगे। महाकुंभ में कैसा है कल्पवासियों का जीवन, कितना है एक टेंट-बिस्तर का किराया पढ़ें पूरी खबर…