देश में पेट्रोल डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। सरकार के द्वारा की गई इस वृद्धि ने कृषि विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। जिस पर न्यूज़ 24 चैनल पर डिबेट हुई, जिसमें कुछ रिपोर्टों के हवाले से यह दावा किया गया कि सरकार ने एमएसपी तो 600 रुपए बढ़ा दी है लेकिन महंगाई बढ़ने के कारण किसानों की 2500 से 3000 रुपए तक बढ़ गयी है।

इन रिपोर्टों पर कृषि विशेषज्ञ देवेन्द्र शर्मा में कहा कि हर साल कृषि मंत्री संसद में बड़े गर्व से बताते हैं कि देश में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। इसके बाद सवाल पूछा कि सरकार क्या यह सुनिश्चित कर पा रही है कि उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय बढ़ रही है या नहीं? हकीकत में यह होता है कि जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ता है किसान की फसल का दाम कम होता जाता है।

एक अन्य रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 2015 -20 के दौरान किसानों को नुकसान हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि देश के चार बड़े कृषि राज्यों में किसानों की आय पिछले पांच सालों में गिरी है ये आकंड़े हमारे पास मौजूद है।

आय दोगुनी करने पर भी उठाए सवाल: कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि हम पिछले चार – पांच सालों से सुनते आ रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से सरकार की तरफ से यह सब बिल्कुल बंद हो चुका है। कुछ हुआ हो या न लेकिन किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर कॉन्फ्रेंस की संख्या जरूरी दोगुनी हो चुकी है।

पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमत: देश में किसानों की लागत बढ़ने का बड़ा कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि होना है। बता दें, डीजल का उपयोग बड़ी मात्रा में किसानों के द्वारा खेतों की जुताई के लिए किया जाता है। पिछले 17 दिनों में देश में पेट्रोल डीजल की कीमत में 14 बार इजाफा किया गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और डीजल की कीमत 96.67 रुपए है।