प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 जुलाई, 2022) को नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया। स्तंभ को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ विपक्षी दलों का आरोप है कि संसद भवन की नई बिल्डिंग सेंट्रल विस्टा पर लगे अशोक स्तंभ में बदलाव किए गए हैं। इसी मुद्दे पर चल रही एक टीवी डिबेट में पैनलिस्ट शिवम त्यागी और कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के बीच में बहस छिड़ गई।

टीवी डिबेट में राजनीतिक विशलेषक शिवम त्यागी ने सवाल किया कि नोट पर गांधी जी की तस्वीर कैसे आई? इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा भड़क गए और काफी देर तक दोनों के बीच बहस होने लगी।

आलोक शर्मा ने जवाब में कहा, “मोदी जी के आने के बाद 100 सिक्के बदले गए तो किसी ने कुछ कहा क्या? 200 का नोट आया किसने निर्णय लिया था? नोट की तुलना आप प्रतीक चिन्ह से नहीं कर सकते। अगर आप राजनीतिक विशलेषक हैं तो प्रतीक चिन्ह की तुलना किसी नोट से मत कीजिए।”

बता दें कि विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि हमारे राष्ट्रीय चिन्ह में जो शेर हैं, वो शांत हैं और उनका मुंह बंद है। वहीं, नए संसद भवन में लगे अशोक स्तंभ का शेर आक्रामक है और उसका मुंह खुला हुआ है।

वहीं, विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री द्वारा अशोक स्तंभ का अनावरण किए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बताया है। उधर, कांग्रेस को इस बात की नाराजगी है कि दूसरी पार्टियों को इस कार्यक्रम में क्यों नहीं न्योता दिया गया। उनका तर्क है कि जब संसद सारी पार्टियों का है, तो संसद से जुड़े कार्यक्रमों में दूसकी पार्टियों को भी बुलाया जाना चाहिए था।

वहीं, सरकार का कहना है कि संसद भवन में जो अशोक स्तंभ रखा गया है, वो पूरी तरह से सारनाथ वाले मॉडल से ही प्रेरित है। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।