देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह हाल ही में विशाखापट्टनम में संपन्न हुई नेवल मल्टिनेशनल एक्सरसाइज के फेयर में शामिल हुए। यहां राजनाथ सिंह ने नेवल वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाए गए एक स्टॉल से अपनी पत्नी के लिए एक पेंडेंट खरीदा।
नेवल वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के इस स्टॉल पर फेयर में हिस्सा लेने वाले विदेशी मेहमानों सहित तमाम आंगुतकों के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कपड़े, शॉल और घर की सजावट के हजारों सामान डिस्प्ले किए गए थे।
इन आइट्म्स में से राजनाथ सिंह को एक खास तरह के नेक पीस पंसद आया, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी के लिए खरीद लिया। खास बात ये है कि इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेमेंट डिजिटल तरीके से की।
Also Read
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
- राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को वाराणसी (अब चंदौली जिला) की चकिया इलाके में किसान परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम रामबदन सिंह और माता का नाम गुजराती देवी था।
- राजनाथ सिंह की शुरुआती शिक्षा उनके गांव में हुई। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से MSc Physics पूरी की और इसके बाद केबी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मिर्जापुर में लेक्चरर के तौर पर पढ़ाया।
- वह साल 1972 में मिर्जापुर शहर में RSS के कार्यवाह नियुक्त किए गए। इससे पहले वह 1969 से 1971 तक एबीवीपी गोरखपुर डिवीजन के संगठन सचिव रहे।
- यूपी की सियासत में उनकी एंट्री 1974 में हुई और वह 1977 में यूपी विधानसभा के विधायक चुने गए।
- वह साल 1988 में यूपी में MLC बने और फिर साल 1991 में प्रदेश के शिक्षा मंत्री बने। उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए यूपी में नकल विरोधी अधिनियम और सिलेबस में वैदिक गणित की शुरुआत की गई।
- वह साल 1994 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए। राजनाथ सिंह वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रहे।
- अक्टूबर 2000 में उन्होंने यूपी का सीएम पद का सीएम पद संभाला। वह दो बार बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।
- राजनाथ सिंह 2009 में गाजियाबाद से सांसद चुने गए। वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद चुने गए।
