प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर कल लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचने पर उनकी अगवानी रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे तथा रक्षा सचिव श्री जी.मोहन कुमार करेंगे। रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी, दिल्ली क्षेत्र), लेफ्टिनेंट जनरल विजय सिंह का परिचय प्रधानमंत्री से कराएंगे। दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले जाएंगे और वहां सम्मिलित अंतर सेवाओं तथा पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। श्री नरेन्द्र मोदी गार्ड ऑफ ऑनर (सम्मान गारद) का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री को सम्मान गारद प्रस्तुत करने वाले दस्ते में सेना, नौ सेना, वायु सेना तथा दिल्ली पुलिस के 24 जवान और एक-एक अधिकारी होंगे। सम्मान गारद की स्थिति सीधे राष्ट्रीय ध्वज की ओर होगी। इस वर्ष समन्वय का कार्य वायु सेना कर रही है। सम्मान गारद की कमान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के.श्रीनिवासन संभालेंगे। सम्मान गारद में थलसेना दस्ते की कमान मेजर महेश सिंह बिष्ट संभालेंगे जबकि दिल्ली पुलिस की कमान एसीपी श्री प्रशांत प्रिय के हाथ होगी।
प्रधानमंत्री के सम्मान गारद के लिए थल सेना के दस्ते में 8वीं जम्मू और कश्मीर लाइट इनफैंट्री (सियाचीन) के सदस्य शामिल किये गए हैं। सम्मान गारद का निरक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओऱ जाएंगे जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे, सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह, वायु सेनाध्यक्ष मार्शल अरूप राहा तथा जल सेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा करेंगे। दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंच तक ले जाएंगे। झंडा फहराए जाने के साथ-साथ 2281 फील्ड रेजीमेंट (रस्मी) द्वारा 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल आदित्य कुमार देवरानी, शौर्य चक्र, सेना पदक तथा गन पॉजिशन अधिकारी लुईस दिरावियम होंगे। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के समय सेना, थल सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के – 32 जवान और एक-एक अधिकारी की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। इस अंतर सेवा गार्ड तथा पुलिस गार्ड की कमान विंग कमांडर जयपॉल जेम्स संभालेंगे। राष्ट्रीय ध्वज गार्ड के लिए जल सेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट सीडीआर श्रीकांत सी जोशी करेंगे जबकि थल सेना के दस्ते का नेतृत्व मेजर अनुज कुमार तोमर, कोंगो वायु सेना के दस्ते का नेतृत्व स्क्वायड्रन लीडर विनायक गोडबोले तथा दिल्ली पुलिस दस्ते का नेतृत्व एडिशनल डीसीपी श्री एम.हर्षवर्धन करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस 2016 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण और ध्वजारोहण कब होगा?
मोदी स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर कल लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
स्वतंत्रता दिवस 2016 पर नरेंद्र मोदी का भाषण और ध्वजारोहण किस समय शुरू होगा?
यह सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा और आप लाइव टेलीकास्ट नीचे देख सकते हैं:
https://www.youtube.com/watch?v=qU9hXIOoZ4s
कौन सा चैनल स्वतंत्रता दिवस 2016 पर नरेंद्र मोदी के भाषण और ध्वजारोहण का सीधा प्रसारण करेगा?
सीधा प्रसारण कई न्यूज चैनल्स पर उपलब्ध रहेगा।
मैं स्वतंत्रता दिवस 2016 पर नरेंद्र मोदी के भाषण और ध्वजारोहण की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हूं?
आप लाइव टेलीकास्ट इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:
https://www.youtube.com/watch?v=qU9hXIOoZ4s
https://independenceday.nic.in/
https://webcast.gov.in/
स्वतंत्रता दिवस 2016 पर नरेंद्र मोदी के भाषण और ध्वजारोहण की और क्या जानकारी उपलब्ध है?
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद स्कूली बच्चे और एनसीसी के कैडेट राष्ट्रगान करेंगे। इस वर्ष के झंडातोलन समारोह में दिल्ली निदेशालय के विभिन्न स्कूलों के 700 एनसीसी (सेना, थल सेना और वायु सेना विंग) कैडेट भाग ले रहे हैं। ये कैडेट स्कूली बच्चों के साथ देशभक्ति के गाने गाएंगे और राष्ट्रगान करेंगे। कुल 3,500 स्कूली छात्राएं राष्ट्रगान करेंगी। ये छात्राएं दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के पूर्वी, उत्तर पूर्व, उत्तरी तथा मध्य क्षेत्र के 42 सरकारी स्कूलों की हैं। समारोह के दौरान छात्राएं विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी देशभक्ति गीत गाएंगी।
