Amit Shah Called SP MP: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन मिलाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उनकी इस छोटी सी बातचीत चर्चा में आ गई है, क्योंकि अमित शाह ने जब उनसे उम्र को लेकर सवाल पूछा तो राजीव राय की तरफ से दिलचस्प जवाब आया।

गृहमंत्री अमित शाह और राजीव राय की दस सेकेंड की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, क्योंकि इसकी वजह से राजीव राय की उम्र का राज खुला है। वायरल वीडियो में अमित शाह पहले राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देते हैं, जिस पर राजीव राय उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद अमित शाह ने उनकी उम्र के बारे में पूछा।

आज की बड़ी खबरें…

उम्र को लेकर क्या कहा?

जन्मदिन की बधाई देने के बाद अमित शाह ने राजीव राय से पूछा कि अब उनकी उम्र कितनी हो गई, तो इस पर राजीव राय ने कहा कि ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं, वैसे उम्र 53 साल का हूं। इसको लेकर कई तरह की टिप्पणियां आईं और कहा गया कि यूपी बिहार में कई नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र बढ़वाई है।

यह भी पढ़ेंः ‘हमने अवध से किया, आप लोग मगध से बाहर कर दीजिए’, अखिलेश यादव का बिहार से भाजपा पर बड़ा हमला

राजीव राय ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह उन्हें हर साल जन्मदिन के मौके पर फोन करके उन्हें विश करते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी उन्हें बर्थडे पर विश किया था।

कौन है राजीव राय?

राजीव राय के बता दें कि वे समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश ने घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए राजीव राय को मौका दिया था। राजीव राय ने इस सीट पर जीत दर्ज कर अखिलेश यादव के भरोसे का और ज्यादा पुख्ता किया था।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए केंद्र सरकार ने विदेशों में जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था, उसमें से एक टीम में समाजवादी पार्टी की तरफ से राजीव राय भी शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: क्या नाराज सहयोगियों को मनाने में योगी आदित्यनाथ को मिलेगी कामयाबी?