उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गुरुवार को ‘वाट्सऐप’ पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला संदेश लिखे जाने को लेकर आक्रोश फैल गया।
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि गुरसहायगंज कस्बे में पूर्वाह्न करीब 11 बजे वाट्सऐप के एक स्थानीय ग्रुप पर किसी ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला संदेश डाला। इसका पता जब संबंधित समुदाय को लगा तो आक्रोश फैल गया। हिंसा की आशंका के मद्देनजर कस्बे की तमाम दुकानें और स्कूल बंद कर दिए गए।
उन्होंने बताया कि नाराज लोगों ने दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले संबंधित ग्रुप के ‘एडमिन’ की पिटाई करके छोड़ दिया। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर छिबरामऊ कोतवाली का घेराव किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर नाराज भीड़ को शांत कराया।
नैथानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।