अजान को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हिजाब, हलाल, लटका, झटका, फटका ये मुद्दा नहीं हैं। मुद्दा ये है कि देश के लिए अगला रोड मैप क्या होगा। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए कहा कि वो तो ठीक है लेकिन राहुल गांधी तो कांग्रेस को हलाल कर कर के मार रहे हैं, ये पार्टी ऐसे ही समाप्त हो जाएगी।
टीवी चैनल आज तक की डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “60 साल में जो कांग्रेस पार्टी ने किया आपने बहुत सवाल किए। सवाल बनने चाहिए थे। सवाल लोकतंत्र में बनने चाहिए। लेकिन अब आठ साल से देश की सत्ता में आप हैं। अजान, हिजाब, हलाल, झटका, लटका, फटका ये मुद्दा नहीं है। मुद्दा ये है कि देश किस दिशा में जा रहा है।” उन्होंने कहा कि बात ये हैै जब किसी से कोई मोहब्बत करता है तो उसकी बुराईयां भी अच्छी लगती हैं। लेकिन जब किसी से मोहब्बत नहीं करता तो उसकी अच्छाईयां भी बुराईयां लगती हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि लोगों के दिलों में फर्क आ चुका है। ये सवाल नहीं है कि कितना लाउडस्पीकर बजेगा या कौन क्या खाएगा क्या पीएगा। आप देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं सवाल ये है।
इस पर संबित पात्रा ने कहा कि ये बात आचार्य जी ने सही कही है और यही मोहब्बत इनको राहुल गांधी से हुई है। सारी खामियां-बुराईयां इनको अच्छी लग रही हैं। राहुल चाहिए राहुल चाहिए।” पात्रा ने आगे कहा, “हम तो झटका, हलाल, लटका, पटका जो कहा। राहुल गांधी जी तो कांग्रेस का हलाल कर कर के ही मार रहे हैं। धीरे-धीरे ही कांग्रेस समाप्त हो जाएगी।” संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस जमाने में कांग्रेस का बचाव करना आसान नहीं है। मैं आचार्य जी के पैर स्पर्श करके जाऊंगा।”
जो आज है वो कल नहीं रहेगा, ये सृष्टि का नियम है : आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने कहा, “आपने चुनाव में जो कुछ कहा जो कुछ किया उसका परिणाम आया। आप सत्ता में हैं। आप आठ साल से पूरे देश पर राज कर रहे हैं आप और करिए। पर अगला रोडमैप क्या होगा। इस देश में बहुत से प्रधानमंत्री आए। बहुत से मुख्यमंत्री आए, जो कल था वो आज नहीं है और जो आज है वो कल नहीं रहेगा। ये सृष्टि का नियम है।
उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान के अंदर जो सद्भावना थी उसमें कमी आई है। फैसला सरकारों को करना है, पॉलिटिकल पार्टियों को करना है और पक्ष और विपक्ष को करना है। सरकारें आएंगी और जाएंगी लेकिन ये देश सलामत रहना चाहिए।