बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में काफी कुछ बदल गया है। शेख हसीना अब प्रधानमंत्री नहीं रहीं और देश छोड़कर भारत आ गई हैं। सेना ने वहां अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। भारत का इसपर काफी असर पड़ रहा है। दिल्ली में काफी हलचल है। विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को ताजा हालात को लेकर जानकारी दी है। संसद परिसर में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई है। सरकार से लेकर विपक्ष तक कई नेताओं ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जानिए किसने क्या कहा?

सरकार संसद में बांग्लादेश की स्थिति पर जानकारी दे : कांग्रेस

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात भी की है। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में कहा कि उम्मीद है कि सरकार संसद में बांग्लादेश की स्थिति पर बयान देगी। गौरव गोगोई ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले सभी भारतीयों को सुरक्षा का ख्याल रहना चाहिए।

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, उसका असर भारत पर भी पड़ेगा। बांग्लादेश हमारा सीमावर्ती देश है। अगर बांग्लादेश में अराजकता होती है तो यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा। वहां मौजूद भारतीयों को कैसे वापस लाया जा सकता है और सीमाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए।”

बांग्लादेश के हालात पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा, “बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था ख़राब है, उनके अंदरूनी हालात भी ठीक नहीं हैं. छात्रों ने एक ऐसा आंदोलन शुरू किया जिसे कोई भी नियंत्रित नहीं कर सकता था, न उनकी सेना, न ही कोई और इसलिए यह एक सबक है। सिर्फ़ बांग्लादेश के लिए ही नहीं बल्कि हर तानाशाह के लिए। एक समय ऐसा आता है जब लोगों का धैर्य खत्म हो जाता है और वही हुआ।”