India-Nepal Relation: नेपाल में जेन जी के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हो गया है और मुल्क की कमान अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के हाथों में हैं। सुशीला कार्की नेपाल की सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस भी रही हैं। पीएम मोदी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई भी दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी और सुशीला कार्की के बीच आज फोन पर बातचीत होनी थी लेकिन हो नहीं पाई।
भारत-नेपाल के कूटनीतिक रिश्तों और नेपाल की लेटेस्ट सिचुएशन को लेकर जारी कयासों के बीच अब खबर आई है कि पीएम मोदी और सुशीला कार्की के बीच मंगलवार को होने वाली मुलाकात अब गुरुवार को होगी। इसमें नेपाल में की वर्तमान स्थिति और मुल्क को हुए नुकसान पर भी चर्चा की जा सकती है।
फिर तय की गई नई तारीख
पीएम मोदी और सुशीला कार्की के बीच फोन कॉल की रिपोर्ट्स को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को कार्की से शिष्टाचार भेंट की थी। इसके बाद पीएम मोदी और उनकी बातचीत की नई तारीख तय की गई। ऐसे में अब यह देखना होगा, कि दोनों के बीच गुरुवार को क्या बात होगी।
यह भी पढ़ें: जब पत्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करे और पति पुलिस में हो…
पीएम मोदी ने किया था हर संभव मदद का दावा
खास बात यह है कि नेपाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए हर संभव सहयोग का वादा किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था कि युवाओं को शांति और देश के विकास पर फोकस करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: नेपाल Gen Z आंदोलन: सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार के पहले तीन मंत्रियों ने ली शपथ
जेन जी की वजह से गिरी थी केपी शर्मा ओली की सरकार
नेपाल में जेन जी ने सोशल मीडिया पर लगे बैन के चलते हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके चलते दो दिन में ही नेपाल की सरकार गिर गई थी और केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बावजूद सुशील कार्की के पीएम बनने तक नेपाल के कई शहरों में भारी हिंसा हुई।
भारत ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
अब जब भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सुशीला कार्की से मुलाकात की है, तो सूत्र बताते हैं कि नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल की प्रधानमंत्री को बताया कि भारत हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों में नष्ट हुई सार्वजनिक संपत्तियों के पुनर्निर्माण में सहयोग देने को तैयार है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका से नेपाल तक जनविद्रोह, सत्ता और राजनेताओं के खिलाफ क्यों उबल रहा युवाओं का गुस्सा?