Kirana Hills Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों तक चले जबरदस्त सैन्य टकराव के दौरान सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी हुई कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में स्थित परमाणु संयंत्र यानी न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना बनाया है। इस चर्चा को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने इसका जवाब दिया।

एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारत ने एयर स्ट्राइक के दौरान किराना हिल्स में स्थित न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना नहीं बनाया है।

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों में यह भी कहा गया था कि भारत ने सरगोधा में मुशाफ एयरबेस पर हमला किया और यह एयरबेस परमाणु भंडार से अंडरग्राउंड जुड़ा हुआ है। यह परमाणु भंडार किराना हिल्स के नीचे है। यह भी दावा किया गया था कि भारत ने हमले में घातक हथियारों का इस्तेमाल किया है। ऐसे में जानना जरूरी है कि किराना हिल्स क्या है और यह पाकिस्तान के लिए कितना अहम है।

पाक फायरिंग के बाद उरी में कैसे हैं हालात? महबूबा मुफ्ती ने 4 तस्वीरों में बताई पूरी कहानी

सरगोधा जिले में है किराना हिल्स

किराना हिल्स एक विशाल चट्टानों वाली माउंटेन रेंज है और यह सरगोधा जिले में है। स्थानीय भाषा में इसे ब्लैक माउंटेन कहा जाता है। किराना हिल्स का इलाका रबवाह और सरगोधा शहर के बीच में फैला हुआ है।

किराना हिल्स को पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय का मजबूत ठिकाना माना जाता है। कहा जाता है कि यहां के पहाड़ों की मजबूत गुफाओं में पाकिस्तान सेना अपने परमाणु हथियार रखती है। किराना हिल्स बेहद अहम रणनीतिक लोकेशन पर है। यह सरगोधा एयरबेस से 20 किलोमीटर और खुशाब न्यूक्लियर प्लांट से 75 किलोमीटर की दूरी पर है।

भारत के हवाई हमलों में Pakistan की एयरफोर्स को हुआ बड़ा नुकसान, कई लड़ाकू विमान तबाह

सुरक्षित मिलिट्री जोन है किराना हिल्स

World Nuclear Association ने फरवरी 2025 में अपडेट की गई एक रिपोर्ट में कहा था कि इस्लामाबाद से 200 किलोमीटर दक्षिण में खुशाब इलाके में चार भारी वाटर रिएक्टर हैं और यहां प्लूटोनियम बनाया जाता है। रिटायर्ड कर्नल विनायक भट ने नवंबर 2017 में द प्रिंट के लिए लिखे लेख में बताया था कि किराना हिल्स एक बेहद ही सुरक्षित मिलिट्री जोन है और यह अपने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहचाना जाता है।

नूर खान एयरबेस पर हमला

पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर स्ट्राइक की थी। भारत ने एयर स्ट्राइक के दौरान रावलपिंडी के नजदीक चकलाला में नूर खान एयरबेस पर भी हमला किया था। यह एयरबेस पाकिस्तान के ट्रांसपोर्ट स्क्वाड्रन का घर है और इसे लॉजिस्टिकल और स्ट्रैटेजिक एयरलिफ्ट ऑपरेशंस के लिए बेहद अहम माना जाता है। नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक प्लांट्स डिवीजन के हेडक्वार्टर के नजदीक है और यह हेडक्वार्टर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की देखरेख करता है।

मौलाना मसूद अजहर 1994 में आया था सहारनपुर के देवबंद, कब्र पर पढ़ी थी नमाज

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत के द्वारा नूर खान एयरबेस और सरगोधा के मुशाफ एयरबेस पर हमला करना का संदेश यह था कि भारत तनाव के बढ़ने की सूरत में पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों को न्यूट्रलाइज कर सकता है। नूर खान और सरगोधा एयरबेस पर भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर यह भी चर्चा हुई कि भारत ने पाकिस्तान को बताने की कोशिश की कि उसके पास पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के संबंध में अहम जानकारी है और वह पाकिस्तान में कहीं भी हमला कर सकता है।

अंत में एक जरूरी बात यह कि एयर मार्शल भारती ने किराना हिल्स पर भारत के हमले की चर्चाओं को खारिज तो कर दिया और कहा कि वह पत्रकारों को यह बताने के लिए धन्यवाद देते हैं कि किराना हिल्स में कुछ न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन हैं। लेकिन इस दौरान वह हंसे भी थे और उनकी इस हंसी ने पत्रकारों के साथ ही आम लोगों का भी ध्यान खींचा था।

भारतीय वायु सेना द्वारा तबाह किए गए पाकिस्तानी एयरबेस की पूरी जानकारी