Jammu-kashmir News: कश्मीर में इस साल बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ रही है। घाटी में पिछले पांच दशकों में सबसे गर्म जून रहा। इसमें औसत तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। यह सामान्य से लगभग तीन डिग्री ज्यादा है। इतना ही नहीं जुलाई के महीने में भी गर्मी बढ़ती जा रही है। 5 जुलाई को श्रीनगर में तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह पिछले सात दशकों में सबसे ज्यादा था।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल श्रीनगर के ओवैस को कुछ ऐसा करना पड़ रहा है जो उन्होंने पिछले पांच सालों में कभी नहीं किया था। वह उस समय से हाउसहोल्ड अप्लायंस बेच रहे हैं। उनके एयर कंडीशनर खत्म हो गए और उन्हें ऑर्डर करने पड़े हैं। अहमद ने कहा, ‘मैं साल में 100-150 एसी बेचता था। लेकिन जुलाई के पहले तीन दिनों में ही मैंने 150 एसी बेच दिए हैं। मुझे कस्टरम से ज्यादा कॉल आ रहे हैं, लेकिन मेरा स्टॉक पहले ही खत्म हो चुका है। नए स्टॉक के लिए इंतजार करने का समय एक पखवाड़े का है।’
बाजार में एसी और कूलर की कमी
कश्मीर में गर्मी बढ़ने का नतीजा यह हुआ कि एसी और कूलर की बिक्री में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब डीलरों का कहना है कि बाजार में इनकी कमी पड़ रही है। अहमद ने कहा, ‘जबकि लोग सर्दियों की गर्मी से निपटने के लिए गर्म और ठंडे एसी खरीदते हैं, बहुत कम घरों में गर्मियों में एसी खरीदे जाते हैं। आम तौर पर, दफ्तरों में इन्हें खरीदा जाता है। लेकिन इस बार घरों में इसकी भारी मांग है।’
दुकानदार ने चप्पल नहीं ली वापस तो महिला ने काट लिया अंगूठा
शहरी इलाकों में भी कूलर की मांग तेजी से बढ़ी
शहरी इलाकों में कूलर की मांग सबसे तेजी से बढ़ी है। यहां पर पेड़ कम है। कश्मीर के सोपोर में हाउसहोल्ड अप्लायंस बेचने वाली दुकान के मालिक बशीर अहमद के अनुसार, मांग दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा, ‘जहां मैंने पहले एक महीने में 10 कूलर बेचे थे, वहीं इस बार मैंने 30 बेचे हैं।’ मोहम्मद दानिश ने कहा, ‘पांच साल पहले, अगर आप मुझसे कहते कि हमें गर्मियों में एसी की जरूरत है, तो मैं यकीन नहीं करता। लेकिन अब गर्मी असहनीय होती जा रही है और इसके और भी बदतर होने की संभावना है।’ इस बीच, गर्मी के कारण कई लोग ठंडक पाने के लिए घाटी वॉटर बॉडी का रुख कर रहे हैं। इसकी वजह से डूबने के भी कई सारे मामले अब तक सामने आ चुके हैं। CBI के बिछाए जाल से बच निकला जम्मू-कश्मीर का सब इंस्पेक्टर