अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने व्यापार को हथियार बनाकर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवा दिया। ट्रंप के बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी भी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद जयराम रमेश ने सवाल किया कि भारत अमेरिका के साथ ऐसी कौन सी बड़ी डील करने जा रहा है, जो बार-बार ट्रंप व्यापार को लेकर बयान दे रहे हैंं।
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “10 मई से अब तक राष्ट्रपति ट्रंप 16 बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने भारत – पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। उन्होंने व्यापार को दोनों देशों के बीच सीजफायर रुकवाने का जरिया बनाया। अब वो कह रहे हैं कि भारत – अमेरिका के बीच बड़ी डील होने जा रही है। क्या यह इतनी बड़ी है कि ऑपरेशन सिंदूर रोकना पड़ा?”
क्या कृषि क्षेत्र खोलने जा रहा है भारत?
जयराम रमेश ने कहा, “इस डील में क्या बड़ी बात है? क्या हम अपनी कृषि को खोल रहे हैं? क्या हम अपने छोटे और मध्यम उद्योग को खोल रहे हैं? क्या हम अमेरिका से इंपोर्ट को लिबरलाइज बना रहे हैं? हम क्या कर रहे हैं? यह क्या डील है? हमें वाशिंगटन से सीजफायर और ट्रेड डील की बात क्यों सुननी पड़ रही है? प्रधानमंत्री संसद को विश्वास में क्यों नहीं ले रहे हैं?”
कांग्रेस सांसद ने इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर द्वारा इमरजेंसी पर दिए गए बयान को लेकर भी उनपर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विदेशमंत्री ट्रेड डील पर बात करने के बजाय पचास साल पहले हुई घटना पर बात क्यों कर रहे हैं? डोनाल्ड ट्रंप के बड़ी ट्रेड डील के दावे पर देश को विश्वास में क्यों नहीं लिया जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत – अमेरिका ट्रेड डील पर क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ एक ‘बहुत बड़ी’ ट्रेड डील होने वाली है। उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में कहा, “हमारे पास कुछ बेहतरीन डील हैं। हम एक और डील करने जा रहे हैं, संभवत: इंडिया के साथ। बहुत बड़ी…”
उन्होंने कहा, “हम हर किसी के साथ डील नहीं करने जा रहे हैं। कुछ लोगों को हम बस एक पत्र भेजकर कहेंगे कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… आप 25, 35, 45% का भुगतान करेंगे। यह एक आसान तरीका है लेकिन मेरे लोग इसे इस तरह से नहीं करना चाहते हैं। वे इसको लेकर कुछ करना चाहते हैं। डील करने की ललक उनमें मुझसे भी अधिक है।” चीन से किस चीज के इंपोर्ट को लेकर बात कर रहा भारत? अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच बीजिंग ने बंद किया था निर्यात