Atul Subhash Suicide Case News in Hindi: आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच गई है। इसी बीच, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले पर बात की है। उन्होंने कहा कि हमें अभी तक सच्चाई का पता नहीं है। इस तरह के मानवीय रिश्तों पर टिप्पणी करना बेहद ही मुश्किल है, यह सही और सही के बीच व कभी-कभी गलत और गलत के बीच का संघर्ष है।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में बोलते हुए पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि क्या हुआ था। एक तरफ तो सुसाइड नोट है, जिसकी मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ पत्नी की शिकायत भी है, जिसकी मीडिया में चर्चा हो रही है। खास तौर पर जब मानवीय रिश्ते शामिल हों, जैसे कि पति-पत्नी के बीच झगड़े के मामले में, ऐसे मंच पर बैठकर यह पता लगाना हमारे लिए काफी मुश्किल है कि उस खास समय पर उनके बीच क्या हुआ था।’

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की कितनी थी सैलरी?

पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने मामले पर क्या कहा

पूर्व सीजेआई ने कहा, ‘अक्सर वैवाहिक संबंधों समेत पर्सनल रिलेशनशिप में संघर्ष सही और गलत के बीच नहीं होता है। यह कभी-कभी सही और सही के बीच और कभी-कभी गलत और गलत के बीच संघर्ष होता है और शायद यह कोर्ट में अक्सर होने वाली घटनाओं को दिखाता है। मैं इस खास मामले के बारे में बात नहीं कर रहा हूं।’ डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि खास तौर पर पारिवारिक कानूनों में हमारा समाज उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ज्यूडिशियल सिस्टम पारिवारिक परेशानियों से निपटने के लिए सक्षम है।

निकिता सिंघानिया के परिजनों की तलाश तेज

बेंगलुरू पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंची हैं। निकिता सिंघानिया का परिवार घर से फरार हो गए हैं। उनका घर बंद था और फोन भी स्विच ऑफ थे। जौनपुर के इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अतुल की सास निशा और उसका बेटा अनुराग बुधवार रात बाइक से घर से निकले थे। जब वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने सवाल किया कि वे कहां जा रहे हैं, तो अनुराग ने जवाब दिया कि उनकी मां की तबीयत खराब है। पड़ोसियों के मुताबिक, सिंघानिया परिवार दो महीने पहले ही यहां आया था। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। इतना ही नहीं उनके घर पर नोटिस चिपकाया है। पुलिस की टीम ने सिंघानिया परिवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर…