WFI: यौन शोषण के आरोपों में फंसे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि वह इस्तीफा देंगे या नहीं इस पर फैसला 22 जनवरी 2023 को कमेटी से बातचीत के बाद लेंगे। उन्होंने कहा कि वो क्रिमनल टैग के साथ इस्तीफा नहीं दे सकते। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद ने कहा कि दिल्ली में बुधवार से जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है वह विपक्षी पार्टी द्वारा उनके खिलाफ साजिश है।

15 दिन पहले मुझे कहते थे कुश्ती के भगवान- Brij Bhushan Sharan Singh

उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे पहले देश है। न्यूज चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 15 दिन पहले तक पहलवान उन्हें भगवान कहते थे। अचानक पहलवानों ने उन्हें खलनायक बना दिया। इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये खिलाड़ी दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना हैं। उन्हें मैंने चुनाव में हराया था। यह उनकी सियासी साजिश है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर खुद को बेगुनाह साबित करने की बात आती है तो वह पुलिस और यहां तक ​​कि सीबीआई का सामना करने के लिए तैयार हैं।

आरोप सही साबित होने पर खुद को लगा लेंगे फांसी- Brij Bhushan Singh

इंडिया टुडे से बात करते हुए कुश्ती संघ के प्रमुख ने कहा कि अगर उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप सही साबित होते हैं तो वह खुद को फांसी लगा लेंगे। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ने पर मैं कुछ भी कर सकता हूं। यह मेरा व्यक्तिगत पद नहीं है। मैंने कार्यकारी समिति की बैठक के लिए कहा है और वो जो भी फैसला करेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। मैं उनसे बड़ा नहीं हूं और न ही मैं देश से बड़ा हूं।”

बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवानों का ये धरना शाहीन बाग जैसा प्रायोजित है। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि ये वही खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो चुका है। वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि जब मैंने कुछ किया ही नहीं है तो फिर किसी बात का डर नहीं है।

Wrestlers ने बना दिया विलेन

कुश्ती संघ के प्रमुख ने कहा, “पहलवानों से बदले का सवाल ही नहीं है। अगर उन्होंने पदक जीते हैं तो उन पदकों पर मेरा भी पसीना है। उन्होंने अपने दम पर पदक नहीं जीते। मैंने भी उन्हें पदक दिलाने में मदद की। 15 दिन पहले ये ही खिलाड़ी मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे और 15 दिनों के भीतर एक साजिश होती है और मैं अब एक खलनायक हूं।”

बताया Congress की साजिश

WFI अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आखिर ऐसा क्या कारण है, जो एकाएक इन खिलाड़ियों को इतनी तकलीफ हो गई? कांग्रेस हरियाणा चुनाव के मद्देनजर मुझे बदनाम करके मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश कर रही है। बृज भूषण सिंह ने कहा कि ये वो खिलाड़ी हैं, जिनका कैरियर हाशिए पर है और दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने पहले भी मुझे जेल भेजा है, मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं।