पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बगराकोट इलाके में एक क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बता दें कि यहां पर स्थानीय बंद का ऐलान किया गया था और इसी दौरान क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। खेल के दौरान शुरू हुआ विवाद बाद में पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर पुलिसबलों की तैनाती करनी पड़ी।
दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर किया पथराव
विवाद के दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि पुलिस कमिश्नर और डीसीपी को भी घटनास्थल पर आना पड़ा। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए दो राउंड आंसू गैस के गोले छोड़ें और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी तैनात किया गया।
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
इस घटना को लेकर सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सुधाकर ने बताया कि यह घटना दो गुटों के आपसी विवाद के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि विवाद हुआ था और कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। वहीं घटना में जो भी लोग घायल हुए हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपद्रव के दौरान पुलिस वैन और आस-पास खड़ी निजी गाड़ियों समेत कई वाहनों को आग लगा दी गई। दुकानों और आस-पास की संपत्तियों को भी इस तोड़फोड़ में नुकसान हुआ। कुछ देर के लिए पुलिस बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए बेबस नजर आई। हालांकि बाद में हालात को काबू कर लिया गया।