पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, शुक्रवार को प्रवेश द्वार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया जिसके चलते कई लोग घायल होने की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों के मुताबिक घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया, “बर्धमान में स्टेशन की इमारत का हिस्सा रात 8.10 बजे ढह गया।” घटना के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। खबरों के मुताबिक अबतक दो लोगों को बचाया गया है। बता दें कि बर्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है। वहहीं
पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक संमीत शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। घायलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा इस घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जबकि 4 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है, अब मलबे में कोई नहीं दबा है।
मालूम हो कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे के एक प्रमुख रेलवे स्टेशनों माना जाता है। जो इमारत ढही है वह करीब 100 साल पुरानी बताई जा रही है। हादसे के बाद आपदा प्रबंधन दल सहित रेलवे और स्थानीय पुलिस के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।