प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार रही। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासन ने राज्य की डेमोग्राफी को बदल दिया है और इसके कारण दंगे हुए हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के ‘संरक्षण और सिंडिकेट राज’ के चलते घुसपैठ में वृद्धि हुई है।

मतुआ समुदाय को पीएम मोदी ने दिलाया भरोसा

पीएम मोदी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मतुआ समुदाय जैसे शरणार्थियों को भी आश्वस्त किया, जो पड़ोसी बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण पलायन कर भारत आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठ पश्चिम बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि विकसित और समृद्ध देश भी अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें बाहर करने के लिए ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों पर नकेल कसने और अवैध प्रवासन को रोकने के लिए बड़े कदम उठाएगी।

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया में ऐसे विकसित और समृद्ध देश हैं जिनके पास धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी वे घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। बंगाल से घुसपैठियों को निकालना भी उतना ही आवश्यक है। घुसपैठ का असर जमीन पर दिखाई दे रहा है और राज्य के कई हिस्सों में डेमोग्राफी बदल गया है। लोग मुझे बताते हैं कि कई जगहों पर तो बोली जाने वाली भाषा भी बदलने लगी है। भाषा और बोली में अंतर उभरने लगे हैं। घुसपैठियों की बढ़ती आबादी के कारण मालदा और मुर्शिदाबाद सहित कई इलाकों में दंगे होने लगे हैं।”

पूरे देश में होगा वंदे भारत का नेटवर्क, मोदी सरकार के पास 2047 तक का प्लान तैयार

घुसपैठियों को बसाने का काम कर रही TMC- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि TMC की सिंडिकेट व्यवस्था राज्य में घुसपैठियों को बसाने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों और सत्तारूढ़ दल के बीच सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि आपको इस सांठगांठ को तोड़ना होगा। पीएम ने कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने शरणार्थियों, खासकर राजनीतिक रूप से अहम मतुआ समुदाय को आश्वस्त किया। सीएए के तहत नागरिकता के वादे के बीच मतुआ समुदाय 2019 से भाजपा का प्रमुख वोट बैंक रहा है। उन्होंने कहा, “धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के कारण भारत में शरण लेने वाले मतुआ समुदाय जैसे शरणार्थियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी और गरीबों को धमकाने व डराने की राजनीति का जल्द ही अंत होगा। भाजपा शासित राज्यों से घिरा पश्चिम बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है। पश्विम बंगाल चारों ओर से भाजपा सरकारों से घिरा हुआ है, जिन्होंने सुशासन सुनिश्चित किया है। अब पश्चिम बंगाल में भी सुशासन का समय आ गया है।”

(यह भी पढ़ें- ‘भारत में चाहे कुछ अच्छा हो या बुरा, हिंदुओं से ही पूछा जाएगा’, RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान)