पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। अभी तक बस नॉमिनेशन वाली प्रक्रिया चल रही है, उसमें भी जमकर हिंसा देखने को मिल गई है। इसी कड़ी में एक बार फिर जमीन पर तनाव देखने को मिला है, धमाका हुआ है और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। ये सारा बवाल पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी भी हुई है जिस वजह से पुलिस को भी बल का प्रयोग करना पड़ा।
बंगाल में फिर भड़की हिंसा
इस बार ये सारा बवाल टीएमसी और इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के बीच देखने को मिला है। असल में हुआ ये कि ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस के बाहर दोनों टीएमसी और आईएसएफ के कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर ही हिंसा शुरू करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि आईएसएफ प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने ऑफिस आया था, लेकिन तब किसी बात पर बवाल शुरू हो गया और देखते ही देखते हिंसा शुरू हो गई।
क्यों भड़की हिंसा?
इस हिंसा में दोनों ही पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी गई है, धमाका होने की भी खबर है। इससे पहले भी बंगाल के दूसरे इलाकों में ऐसी हिंसा देखने को मिल चुकी है, जब से पंचायत चुनाव का ऐलान हुआ है, इसी तरह का तनाव पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। लेकिन इस हिंसा की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
राज्य में धारा 144 लागू
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले महीने आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इस समय क्योंकि कई जगह पर हिंसा देखने को मिली है, ऐसे में राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में हिंसा का दौर नहीं थम रहा है।