पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोई हैं। उनकी तरफ से सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया गया है कि वे हिंसा रोकने में फेल रही हैं। यहां तक कहा गया कि हम भी महिला हैं, हमारे साथ भी बदसलूकी हुई, हमे नहीं पता कि कहां जाना है।

क्यों रोने लगीं बीजेपी सांसद?

बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए टीएमसी पर एक बड़ा आरोप लगाया दिया। उनकी तरफ से कहा गया कि टीएमसी के गुंडों ने बंदूक की नोक पर हमारी एक महिला प्रत्याशी को नग्न किया और उस पर खूब अत्याचार किए। क्या उस मामले में भी कोई जांच होगी या नहीं? अब जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मणिपुर के वायरल वीडियो की वजह से महिला सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है।

लॉकेट ने ममता सरकार पर क्या बोला?

बड़ी बात ये है कि हर कोई सीएम ऐन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांग रहा है। अब उस मांग के बीच ही बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने बंगाल हिंसा का मुद्दा उठा दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। उनकी तरफ से बंगाल हिंसा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। अब लॉकेट ने भी ये हमला उस समय किया जब मीडिया से ही बात करते हुए बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने सीधे-सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा।

ममता ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम बंगाल पर उंगली उठा देते हैं, लेकिन मणिपुर की मां-बहनों के लिए कुछ नहीं करते। जोर देकर कहा गया कि इस बार के आगामी चुनाव में देश की महिलाएं ही इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगी। अब ये सियासी बयानबाजी इसलिए हो रही है क्योंकि मणिपुर पिछले दो महीने से अशांत है। वहां पर ना हिंसा रुकी है और ना ही जमीन पर बवाल थमा है। स्थिति एक वायरल वीडियो के आने के बाद से और ज्यादा विस्फोटक बन चुकी है।

ये वायरल वीडियो वाला क्या विवाद?

असल में चार मई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ आरोपी दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा रहे हैं। कथित तौर पर उनके साथ रेप भी किया गया है। उसी वायरल वीडियो के सामने आने के बाद से सरकार भी सवालों के घेरे में है और मणिपुर पुलिस भी निशाने पर आ गई है। इसके ऊपर एक पीड़िता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कह दिया है कि पुलिस द्वारा ही उन्हें भीड़ के हवाले किया गया था। उस आरोप ने भी स्थिति को और ज्यादा गंभीर बना दिया है।