केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अंतरिम निदेशक एम.नागेश्वर राव अब कोलकाता पुलिस के रडार पर आ गए हैं। शुक्रवार (आठ फरवरी, 2019) को शहर की पुलिस ने पश्चिम बंगाल में राव से जुड़ी दो जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता में जहां-जहां छापेमारी हुई, उनमें एक लोकेशन साल्ट लेक है। वहां पूर्व सीबीआई अंतरिम निदेशक की पत्नी की कथित कंपनी एंजलीना मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर है।

अपने ठिकानों पर पुलिस की छापेरमारी को लेकर राव ने कहा, “ये सब जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे प्रोपगेंडा है।” 30 अक्टूबर, 2018 को जारी किए गए अपने एक लिखित बयान में उन्होंने एंजेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड से कोई भी संबंध होने की बात खारिज कर दी।

इससे पहले, सीबीआई ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर छापा मारा था, जिसे लेकर खूब हो-हल्ला हुआ था। ऐसे में मामले से जुड़े जानकार इस स्थिति को प.बंगाल में सीबीआई और पुलिस के बीच की तकरार के रूप में देख रहे हैं।

वहीं, कोलकाता पुलिस के निशाने पर आने से पहले राव को सुप्रीम से अवमानना का नोटिस मिला था। यह उन्हें बिहार में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड को लेकर जारी किया गया था। कोर्ट ने फटकारते हुए उनसे कहा था कि आप हमारे आदेश से खेल रहे हैं।

M Nageshwar Rao, Former CBI Interim Director, Raid, Kolkata Police, Kolkata, Salt Lake, Angelina Mercantile Pvt Ltd, Wife, Company, West Bengal, State News, Hindi News
छापेमारी के कुछ देर बाद राव का प्रेस स्टेटमेंट जारी किया गया। (फोटोः ANI)

दरअसल, आदेश के बाद भी शेल्टर होम मामलों की जांच कर रहे सीबीआई के मुख्य अधिकारी ए.के शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया था। कोर्ट ने हाल ही में इस पर सख्त रवैया अपनाते हुए राव को झाड़ा था। पूछा था, “शर्मा का तबादला क्यों किया गया? आप हमारे आदेश से खिलवाड़ कर रहे हैं। आपको पता नहीं कि आखिर आपने क्या किया है।”

कोर्ट ने इसके अलावा राव को 12 फरवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है। बकौल कोर्ट, “यह सरासर अवमानना का मामला है। आपको इसके लिए बख्शा नहीं जाएगा, अब भगवान ही आपको बचा सकता है।”