पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी को छोटी बहन जैसा बताया। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि ममता बनर्जी मेरी छोटी बहन की तरह हैं। 31 साल पहले जब उन्हें सिर पर चोट लगी थी तो मैं उनसे मिलने के लिए पश्चिम बंगाल गया था। बता दें कि जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच अक्सर तनातनी की खबरें आती रहती हैं।

एबीपी नेटवर्क पर आईडियाज ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा को लेकर कहा कि राज्य में हुई चुनावी हिंसा से कोई इनकार नहीं कर सकता है। उन्होंने ममता से अपने रिश्ते पर कहा कि वो मेरी छोटी बहन जैसी हैं लेकिन कई बार रिश्तों को सरल और सहज बनाए रखने के लिए आइना दिखाना जरूरी है।

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता सरकार में राज्य के हालात पर कहा कि वहां मीडिया अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर पा रहा है। लेकिन मैं मीडिया से निवेदन करता हूं कि वो जमीनी स्तर पर सच को दिखाएं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जमीनी हकीकत कड़वी है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ, वो किसी से छुपा नहीं है। लेकिन किसी में हिम्मत नहीं कि ममता बनर्जी से सवाल कर सके।

कार्यक्रम में ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय संविधान की प्रस्तावना में हम सबको विश्वास रखना चाहिए। पिछले ढाई साल से मैं पश्चिम बंगाल के गवर्नर के रूप में पीड़ित हूं।” उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत अंदर और बाहर, दोनों तरफ से चुनौतियों का सामना कर रहा है, वैसा दुनिया के किसी देश में नहीं है।

वहीं धर्म को लेकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसी को अपने धर्म पर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। गर्व करना चाहिए। उन्होंने एबीपी के कार्यक्रम में कहा कि देश की संस्थाओं को अपने मन के मुताबिक नहीं देश के संविधान के हिसाब से कार्य करना चाहिए।

Live Updates