पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम ने राशन घोटाला मामले में एक बार फिर छापेमारी की है। बुधवार सुबह ईडी की टीम TMC के फरार नेता शाहजहां शेख के घर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर पहुंची और ताला तोड़कर छापेमारी की। इस दौरान ईडी से साथ CRPF भी मौजूद हैं। शाहजहां शेख पिछले कई दिनों से फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।

19 दिन पहले हुआ था हमला

बता दें कि 19 दिन पहले पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला हुआ था। ईडी की टीम शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इसी दौरान टीम पर हमला हुआ। इसमें कई अधिकारियों को चोट आई थी। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो इसके साथ स्थानीय पुलिस भी आ गई। उसने ईडी की टीम से सर्च वॉरंट भी मांगा। ईडी की छापेमारी के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 100 से अधिक सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं।

घोटाले के आरोप किन पर लगे हैं?

राशन घोटाला मामले में पिछले साल अक्तूबर में राशन में घोटाले के आरोप में जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री ज्योति प्रियो मलिक को गिरफ्तार किया था। मलिक 2011 से 2021 तक राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे। जानकारी के दौरान इसी दौरान का यह घोटाला बताया जा रहा है। 13 अक्तूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था। बकीबुर को करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में एक अहम कड़ी माना जाता है।