पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार कोलकाता की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए देखी गई हैं। लेकिन गुरुवार को शायद पहली बार उन्हें जॉगिंग करते देखा गया। ममता बनर्जी ने यह जॉगिंग राज्य के पहाड़ी इलाके दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों में की। दरअसल पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए ममता बनर्जी ने यह जॉगिंग की। इस दौरान उनके साथ उनके कई सहयोगी और पत्रकार भी जॉगिंग करते दिखाई दिए।
बता दें कि गुरुवार को दुनियाभर में ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्लाइमेट एक्शन’ मनाया गया। इस मौके पर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए 64 वर्षीय ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के कुरसियोंग से महानदी इलाके के बीच 5 किलोमीटर के रास्ते पर जॉगिंग की। इसके बाद वह इसी रास्ते से वापस भी लौटी।
जॉगिंग के दौरान ममता बनर्जी ने रास्ते में बच्चों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और उन्हें पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। टीएमसी चीफ ने बाद में ट्वीट कर लिखा कि “इंटरनेशनल डे ऑफ क्लाइमेट एक्शन के दिन आइए हम सब पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने की कसम खाएं। हरियाली बचाएं, स्वच्छ रहें।”
गुरुवार को ममता बनर्जी दार्जिलिंग में प्रशासनिक बैठक में भी शामिल हुई। बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के लिए शांति और राजनीतिक स्थिरता जरुरी है। विकास सुनिश्चित करने के लिए जारी परियोजनाओं का नियमित आकलन भी जरुरी है। ममता बनर्जी ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की संख्या कम होने पर भी चिंता जाहिर की। ममता बनर्जी शुक्रवार शाम को दार्जिलिंग से वापस कोलकाता लौट आएंगी।